- पत्रकारों ने आई जी मेरठ व एस एस पी विपिन ताड़ा से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।
- पत्रकारों को धमकाने वाले पुलिसकर्मी पर मुक़दमा दर्ज करने की मांग उठी
जानी खुर्द। पुलिस परीक्षा के दौरान ड्यूटी पर तैनात एलआईयू के सिपाही से दुर्व्यवहार के मामले में जांच की खबर मीडिया में छपने के बाद आरोपी सिपाही ने पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए सरकारी पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। इस घटना की शिकायत पत्रकारों ने आईजी मेरठ और एसएसपी विपिन ताड़ा से की है, और आरोपी सिपाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
घटना तब घटी जब सिटी हलचल के संवाददाता अनीस खान, मामले से संबंधित जानकारी जुटाने के लिए सिवालखास चौकी पहुंचे। वहां आरोपी सिपाही कपिल कुमार ने उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दीं और पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। जब पत्रकार ने इस दुर्व्यवहार का विरोध किया, तो सिपाही ने उन्हें जेल भेजने की धमकी भी दी।
यह मामला तब से तूल पकड़ रहा है जब पुलिस परीक्षा के दौरान ड्यूटी पर तैनात कपिल कुमार, जो जानी थाने में कार्यरत हैं, ने एसएसपी विपिन तांडा को अपना भाई बताकर एलआईयू के सिपाही को धमकाया था। इस घटना के बाद पुलिस अधिकारियों द्वारा कपिल कुमार के खिलाफ जांच बैठाई गई थी, जिससे थाने में हड़कंप मच गया था।
मीडिया में इस घटना की खबर छपने के बाद आरोपी सिपाही ने पत्रकारों को धमकाना शुरू कर दिया, जिससे पत्रकार संगठनों में भारी रोष व्याप्त हो गया है। पत्रकारों ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और उन्हें निलंबित करने की मांग की है।
पत्रकार संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपी सिपाही के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की गई तो वे मेरठ से लेकर लखनऊ तक आंदोलन करेंगे। इस मामले पर प्रशासन की कार्रवाई पर अब सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।
No comments:
Post a Comment