News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Saturday, September 28, 2024

श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय में संगोष्ठी में अमर शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई गई

संगोष्ठी में अमर शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई गई

मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में 28 सितंबर को अमर शहीद भगत सिंह की जयंती पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष श्री सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. (डा.) कृष्ण कान्त दवे, कुलसचिव डा. पीयूष पाण्डे सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शहीद भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

संगोष्ठी की शुरुआत करते हुए संस्थापक अध्यक्ष श्री सुधीर गिरि ने कहा, "हर देशवासी के नसीब में भगत सिंह की तरह अपने आप को देश के लिए बलिदान करने का सौभाग्य नहीं होता, लेकिन यदि हम सभी अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में शानदार काम करते हुए भारत को दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश बनाने में अपना-अपना योगदान दें, तो यह भी आजादी के अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।"

प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी ने भगत सिंह के बचपन में उनके माँ भारती के प्रति अगाध प्रेम और देश की आजादी के लिए जूनून का उल्लेख करते हुए कहा कि भगत सिंह की माँ ने उनसे कहा कि वह शादी कर लें और बाद में देश सेवा करें। इस पर भगत सिंह ने हंसते हुए उत्तर दिया, “दुल्हन तो लाऊंगा पर, नाम उसका होगा आजादी,” जिसे सुनकर सभी उपस्थित लोग भाव-विभोर हो गए।

संगोष्ठी को कुलपति प्रो. (डा.) कृष्ण कान्त दवे और कुलसचिव डा. पीयूष पाण्डे ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर निदेशक एकेडेमिक डा. राजेश सिंह, डा. दिव्या गिरधर, डा. वी.एन. झा, डा. दिनेश गौतम, डा. योगेश्वर सिंह, डा. राजवर्धन, डा. ज्योति सिंह, तरुण काम्बोज, विशाल शर्मा, मारुफ़ चौधरी, अरुण गोस्वामी, डा. अश्विन सक्सेना, डा. प्रताप सिंह तथा अन्य शिक्षक और मीडिया प्रभारी विश्वास राणा, श्री राम गुप्ता भी उपस्थित रहे।

इस संगोष्ठी ने अमर शहीद भगत सिंह के बलिदान को याद करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और देश सेवा की शपथ लेने का अवसर प्रदान किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here