News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Thursday, September 26, 2024

हिमाचल हरियाणा गुजरात रोडलाइंस के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, अवैध व्यापार के आरोप में फंसे कई बड़े नाम

मेरठ।  ट्रांसपोर्ट सेक्टर में हाल के दिनों में ट्रक मालिकों की मनमानी और अवैध गतिविधियों ने पूरे देश में सनसनी फैला दी है। इसी कड़ी में हिमाचल हरियाणा गुजरात रोडलाइंस के खिलाफ गंभीर आरोपों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

आर.एस. कंपनी के मालिकों ने आरोप लगाया है कि रोडलाइंस कंपनी के ट्रक मालिकों ने 6 करोड़ रुपये के माल का गमन किया और अवैध गतिविधियों में शामिल अन्य गिरोहों के साथ मिलकर शराब और गुटखा जैसे प्रतिबंधित उत्पादों की तस्करी की।

टीपीओ नगर थाने में दर्ज हुए इस मुकदमे में हिमाचल हरियाणा गुजरात रोडलाइंस के मालिकों और ट्रक चालकों पर व्यापारियों के माल को रोककर जबरन वसूली करने और धमकी देने के आरोप भी शामिल हैं।

धारा 316(2) और 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज

इस मामले में सुभाष मेहरिया, राजेश मेहरिया, विक्रम मेहरिया, ट्रक चालक आदिल खान, साजिद खान और इफ्तियाक समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इन पर धारा 316(2) और 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है, जिसमें सजा का प्रावधान है।

काले कारोबार का पर्दाफाश

सूत्रों के अनुसार, यह गिरोह हिमाचल हरियाणा गुजरात रोडलाइंस के नाम से ट्रांसपोर्टर का भेष धारण कर अवैध शराब और गुटखे की तस्करी कर रहा था। इसके अलावा, व्यापारियों के माल को जबरदस्ती रोककर उनसे वसूली करने जैसे गंभीर आरोप भी सामने आए हैं।

अब देखने वाली बात होगी कि योगी सरकार की मेरठ पुलिस इस संगठित अपराध को कैसे कुचलती है। राज्य सरकार की सख्त नीतियों और कानून व्यवस्था को देखते हुए यह देखना दिलचस्प होगा कि ऐसे अपराधी कानून के शिकंजे से कब तक बच पाते हैं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here