News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Saturday, November 16, 2024

एआईएमए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन, 25 स्कूलों के 400 छात्रों ने लिया भाग

मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और कॉमर्स विभाग द्वारा एआईएमए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस इंटर-स्कूल क्विज प्रतियोगिता और वाणिज्य से संबंधित गतिविधियों में मेरठ, मोदीनगर और आसपास के क्षेत्रों के 25 स्कूलों के करीब 400 छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन के आशु सिकरी रहे। क्विज प्रतियोगिता चार राउंड में आयोजित की गई। पहले राउंड में 50 टीमों को चुना गया। जिसमें से दूसरे राउंड के बाद 14 टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। प्रतियोगिता में  एमआईटी से प्रतीक गुप्ता और बाले राम बृजभूषण स्कूल से ध्रुव कंसल प्रथम स्थान पर रहे। दूसरे स्थान पर केएल इंटरनेशनल स्कूल से देव शर्मा और अभिजीत प्रधान रहे। तीसरे स्थान पर एमआईटी से अनुष्का मोगा और केएल इंटरनेशनल स्कूल से ऋतिक रहे। इस अवसर पर चेयरमैन विष्णु शरण, वाईस चैयरमेन पुनीत अग्रवाल, कैम्पस डायरेक्टर आलोक चौहान, डायरेक्टर केएलए खान, प्रिंसिपल डॉ हिमांशु शर्मा, डॉ. संदीप कपूर,हिमानी मिश्रा,डॉ अंकुर गोयल आदि मौजूद रहे।  

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here