साहिबाबाद। इंद्रप्रस्थ बिजनेस स्कूल गाजियाबाद में ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा स्टूडेंट मैनेजमेंट क्विज का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 200 से अधिक छात्रों ने अपनी प्रबंधन कौशल और ज्ञान का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में 40 से अधिक स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों ने भाग लिया।
इस क्विज का मुख्य उद्देश्य छात्रों में प्रभावी प्रबंधन प्रक्रियाओं की गहरी समझ विकसित करना, टीमवर्क को प्रोत्साहित करना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देना था। छात्रों ने रणनीतिक नेतृत्व और संगठनात्मक कौशल पर आधारित कई चुनौतीपूर्ण प्रश्नों का सामना किया। जिससे उनके व्यावहारिक सोच और समस्या-समाधान क्षमताओं का परीक्षण किया गया।
कार्यक्रम में आईपीईसी के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. विकास गुप्ता, आईपीईसी के निदेशक प्रोफेसर डॉ. अजय कुमार, एआईएमए के उप निदेशक विशाल सिन्हा, एआईएमए सहायक निदेशक आशु सिकरी और क्विज मास्टर नमन जैन मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम का सफल समन्वय डॉ. आकांक्षा गुप्ता, श्रीयक जैन और बीना ने छात्र समन्वयकों के साथ मिलकर किया।
No comments:
Post a Comment