News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Thursday, August 14, 2025

वेंकटेश्वरा में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी उत्सव


मेरठ। दिल्ली-रुड़की बाईपास स्थित वेंकटेश्वरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के फार्मेसी विभाग में जन्माष्टमी पर्व बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ परिसर निदेशक डॉ. प्रताप सिंह, डीन डॉ. राहुल शर्मा, बालाजी, डॉ. नितिन राज वर्मा, दीपक कुमार, बृजपाल सिंह एवं फार्मेसी विभागाध्यक्ष रितु वर्मा द्वारा भगवान राधा-कृष्ण की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर फार्मेसी विभाग के छात्र-छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध दिया। प्रथम वर्ष की छात्रा आराध्या ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का स्वागत किया। वहीं, छात्र अमन एवं आकृति ने "राधा कैसे न जले" गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। छात्र वंश ने "कौन कहता है भगवान आते नहीं" गीत गाकर उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।

कार्यक्रम में आर.बी. ढाका, बी.सी. दूबे, गौरव, रवि, अतुल, नमन, अनुपम, प्राची, अमीषा एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here