मेरठ। पल्लवपुरम स्थित एमआईईटी पब्लिक स्कूल में 15 अगस्त को 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन विष्णु शरण अग्रवाल द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।
कक्षा 7 की छात्रा आराध्या सिंह ने शहीदों को नमन करते हुए स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत और ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। ‘अनेकता में एकता’ पर आधारित लघु नाटिका ने भारत की अखंडता और सांस्कृतिक विविधता का संदेश दिया।
चेयरमैन विष्णु शरण अग्रवाल ने कहा कि मेरठ की क्रांति भूमि से ही स्वतंत्रता संग्राम का प्रारंभ हुआ था और 15 अगस्त 1947 को सर्वोच्च बलिदानों के पश्चात हमें आज़ादी मिली। उन्होंने सभी से कर्तव्यों का पालन निष्ठा और समर्पण से करने का आह्वान किया।
प्रधानाचार्या नवनीत चड्ढा ने भी सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में शिक्षिका शिखा विश्नोई एवं कनिका सहित समस्त स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा।
No comments:
Post a Comment