कार्यक्रम में बच्चों ने मार्च पास्ट, देशभक्ति गीत, नृत्य, और शहीदों के जीवन पर आधारित नाटक की प्रभावशाली प्रस्तुतियां दीं। जलियांवाला बाग की घटना पर आधारित नाटक ने सभी को भावुक कर दिया। तीन रंगों में सजे समूह नृत्य और वाद्य यंत्रों के साथ सामूहिक गायन ने देशभक्ति का माहौल और भी प्रगाढ़ कर दिया।
इस अवसर पर ताइक्वांडो चैंपियनशिप, सीबीएसई क्लस्टर, और एसओएफ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र और पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। ताइक्वांडो कोच रोहित सर को भी विशेष सम्मान दिया गया।
चेयरमैन विष्णु शरण ने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए उन्हें सशक्त और साहसी बनाने पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समन्वयक बुलबुल चौधरी ने किया तथा आयोजन विद्यालय परिवार के सामूहिक सहयोग से संपन्न हुआ।
No comments:
Post a Comment