मेरठ। एमआईईटी पब्लिक स्कूल पल्लवपुरम में शिशु वर्ग द्वारा जन्माष्टमी पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद नन्हें-मुन्ने बच्चों ने श्लोकों के माध्यम से जन्माष्टमी के महत्व पर प्रकाश डाला।
बच्चों ने कृष्ण कथा का सुंदर मंचन किया, जिसमें श्रीकृष्ण के जन्म, गोकुल गमन, बाल लीलाएं, रासलीला तथा सुदामा-कृष्ण की मित्रता को भावपूर्ण नाटकीय रूप में प्रस्तुत किया गया। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को कृष्ण भक्ति में भाव-विभोर कर दिया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दही-हांडी प्रतियोगिता और बच्चों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक नृत्य रहा, जिसे उपस्थित सभी लोगों ने खूब सराहा।
विद्यालय चैयरमेन विष्णु शरण अग्रवाल और प्रधानाचार्या नवनीत चड्ढा ने अपने आशीर्वचन देते हुए बच्चों को उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन बच्चों में धार्मिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों का विकास करते हैं। इस अवसर पर किंडर गार्डन के सभी अध्यापकों का विशेष सहयोग एवं योगदान रहा, जिनकी मेहनत से कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा।
No comments:
Post a Comment