यह प्रशिक्षण कार्यक्रम, टिहरी हाइड्रोपावर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड की थर्मल पावर परियोजना से प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से संचालित किया गया।
समारोह में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड खुर्जा के अधिशासी निदेशक कुमार शरद ने प्रशिक्षित युवाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा टीएचडीसी भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से कौशल विकास और रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।
कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक अमरदीप ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से रिलायंस ट्रेंड्स और विशाल मेगा मार्ट जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं।
इस अवसर पर टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी विजय सिंह बिष्ट, राकेश उनियाल, दाहरि और प्रभात कुमार भी मौजूद रहे। एमआईटी मेरठ के वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल ने कहा कि भविष्य में भी एमआईटी मेरठ सामुदायिक विकास के लिए ऐसे रोजगारपरक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा। कार्यक्रम में एमआईटी मेरठ की ओर से वाइस प्रेसिडेंट विभूति शंकर, प्रो डॉ राजेश कुमार भगत, और पुष्पेंद्र सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment