News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Tuesday, November 12, 2024

भारत शिक्षा एक्सपो में करियर काउंसलिंग के साथ उद्यमिता को भी मिला बढ़ावा

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित तीन दिवसीय भारत शिक्षा एक्सपो में छात्रों के करियर निर्माण के साथ-साथ उन्हें उद्यमिता की दिशा में प्रोत्साहित करने पर विशेष ध्यान दिया गया। उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय द्वारा उद्घाटन किए गए इस आयोजन में 51 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शिक्षण संस्थानों ने भाग लिया, जिसमें 1 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

इस एक्सपो में एमआईईटी इनक्यूबेशन फोरम, एआईसीटीई आइडिया लैब, एसीआईसी एमआईईटी मेरठ फाउंडेशन, नीति आयोग और आईपीईसी टीबीआई फाउंडेशन के सहयोग से छात्रों के लिए क्रिएटथॉन जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में डिज़ाइन थिंकिंग, आइडियाथॉन, स्टार्टाथॉन और हैकथॉन शामिल थे, जिनका उद्देश्य छात्रों को रोजगारपरक कौशल के साथ-साथ उद्यमिता की ओर प्रेरित करना था।

इस आयोजन में छात्रों को करियर काउंसलिंग के माध्यम से मार्गदर्शन देने के साथ-साथ उनके इनोवेटिव आइडियाज को व्यावहारिक रूप देने के लिए मंच प्रदान किया गया। इस अनूठी पहल के माध्यम से छात्रों को अपने आइडियाज को उद्यम में बदलने और बाजार में लाने का अवसर मिला।

इस महत्वपूर्ण आयोजन के दौरान रेहान अहमद, प्रशांत कुमार गुप्ता, प्रियांका गुप्ता, डॉ. मुकेश रावत, सुशील शर्मा, अजय चौधरी, शिरीन, स्टूडेंट वॉलंटियर इनोवेशन लैब, और सीएक्सआई सोसाइटी का योगदान सराहनीय रहा। भारत शिक्षा एक्सपो ने शिक्षा और उद्यमिता को एक साथ जोड़कर छात्रों को भविष्य की संभावनाओं के लिए तैयार करने का महत्वपूर्ण प्रयास किया है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here