News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Monday, November 25, 2024

एआईसीटीई प्रायोजित वीएलएसआई डिज़ाइन और नैनो टेक्नोलॉजी पर एफडीपी शुरू

मेरठ। मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग द्वारा नैनो टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए वीएलएसआई डिज़ाइन में नवीनतम प्रवृत्तियां विषय पर एक सप्ताह का फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम 25 नवंबर 2024 को आरंभ हुआ। यह कार्यक्रम अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के सहयोग से आयोजित किया गया है। इसका उद्देश्य शिक्षकों को वीएलएसआई डिज़ाइन और नैनो टेक्नोलॉजी के उभरते रुझानों से अवगत कराना है।  

कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथियों के रूप में डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) के वैज्ञानिक डॉ आर.पी. सिंह और एनआईटी सुरथकल के सहायक प्रोफेसर डॉ. मंदीप सिंह ने हिस्सा लिया। एमआईईटी के चेयरमैन विष्णु शरण और निदेशक प्रो. संजय कुमार सिंह की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर ज्ञान के प्रसार का प्रतीकात्मक आरंभ किया गया।  कार्यक्रम का संचालन डॉ. रत्नेश्वर कुमार रत्नेश ने किया, जबकि सह-संचालन की जिम्मेदारी डॉ आशीष कुमार राव ने संभाली।  

एफडीपी का उद्देश्य शिक्षकों को वीएलएसआई डिज़ाइन तकनीकों के नवीनतम ट्रेंड्स से परिचित कराना,नैनो टेक्नोलॉजी के इलेक्ट्रॉनिक्स में उपयोग और अकादमिक विशेषज्ञों और उद्योग पेशेवरों के साथ सहयोग के अवसर उत्पन्न करना रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here