News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Wednesday, November 27, 2024

महालक्ष्मी डिग्री कॉलेज में वार्षिक कार्यक्रम एम-एक्सप्रेशन का आयोजन




मवाना। महालक्ष्मी डिग्री कॉलेज में बुधवार को वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम एम-एक्सप्रेशन का आयोजन अत्यंत धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नितीश कुमार, अति विशिष्ट अतिथि डॉ. युविका अहलूवालिया, विशिष्ट अतिथि विक्की तनेजा और कवि डॉ. ईश्वर चंद गंभीर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना के साथ किया गया। इस दौरान कॉलेज चेयरमैन डॉ. प्रवीण मित्तल, कॉलेज सेक्रेटरी सारिका मित्तल, निदेशक डॉ. मोहित यादव, और अन्य गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और सरस्वती वंदना से हुई, जिसे छात्रों ने भक्तिमय अंदाज में प्रस्तुत किया। पैरामेडिकल विभाग के निशांत और प्रतीक्षा के कपल डांस और बीए विभाग के बाल विवाह पर नुक्कड़ नाटक ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मुख्य अतिथि नितीश कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, "ऐसे आयोजन प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के साथ जीवन की सुनहरी यादें सहेजने का अवसर भी देते हैं।" अति विशिष्ट अतिथि डॉ. युविका अहलूवालिया ने छात्रों में आत्मविश्वास और रचनात्मकता को बढ़ावा देने की सराहना की। कॉलेज चेयरमैन डॉ. प्रवीण मित्तल ने कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे छात्रों के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण कदम बताया। सभी प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। शिक्षकों और मीडिया प्रतिनिधियों को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन गौरव मावी, शिव कुमार, और प्राची निधि सैनी ने किया। आयोजन को सफल बनाने में ज्योति त्यागी और कॉलेज स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here