News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Thursday, December 19, 2024

गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी के विरोध में समाजवादी लोहिया वाहिनी मेरठ का प्रदर्शन

मेरठ। समाजवादी लोहिया वाहिनी के नेतृत्व में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में कमिश्नरी पार्क से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला गया। प्रदर्शनकारियों ने इस मौके पर राष्ट्रपति महोदया के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।

जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी, शशिकांत गौतम ने इस विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि गृह मंत्री द्वारा बाबा साहब के प्रति की गई टिप्पणी अत्यंत निंदनीय, शर्मनाक और आपत्तिजनक है। उन्होंने इसे बाबा साहब और उनके विचारों में आस्था रखने वाले करोड़ों लोगों का अपमान बताते हुए कहा कि इससे उनकी भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है। शशिकांत गौतम ने कहा, "बाबा साहब हमारे लिए केवल एक नेता नहीं, बल्कि हमारे जीवन का पथप्रदर्शक और प्रेरणा का स्रोत हैं। 

अमित शाह जी ने अपनी टिप्पणी के माध्यम से आरएसएस की बाबा साहब के प्रति वास्तविक मानसिकता को उजागर कर दिया है। हम जैसे लोगों को स्वर्ग नहीं, बल्कि बाबा साहब की समता, बंधुता और समानता पर आधारित समाज चाहिए। विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाले नेताओं ने राष्ट्रपति महोदया से गृह मंत्री अमित शाह को उनके पद से तत्काल बर्खास्त करने की मांग की। 

उन्होंने कहा कि बाबा साहब के अपमान को किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस प्रदर्शन के दौरान जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी, रविंद्र प्रेमी, नकुल स्याल, राहुल वर्मा, ओमप्रकाश महामना, विपिन वर्मा, मेहराज महलका, बृजेश कुमार और अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहे। 

समाजवादी लोहिया वाहिनी के इस प्रदर्शन ने बाबा साहब के विचारों और उनके अनुयायियों के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाया और उनके सम्मान की रक्षा के लिए संघर्ष का संकल्प लिया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here