मेरठ महोत्सव: नवाचार और ज्ञान का केंद्र बना एमआईईटी इनक्यूबेशन फोरम
मेरठ। मेरठ महोत्सव ने इस बार तकनीकी नवाचार और ज्ञान-साझाकरण को नए आयाम दिए हैं। आयोजन में एमआईईटी इनक्यूबेशन फोरम ने प्रमुख भूमिका निभाई है, जो छात्रों, पेशेवरों और तकनीकी उत्साही लोगों के लिए सीखने और प्रेरणा पाने का एक उत्कृष्ट मंच बन गया है। उद्योग विशेषज्ञों के नेतृत्व में इन कार्यशालाओं में प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में अद्यतन जानकारी दी जा रही है।
शीर्ष संस्थानों के विशेषज्ञों की भागीदारी
इन कार्यशालाओं में ऐमेज़ॉन वेब सर्विसेज़ (AWS), भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर, और एचपी इंडिया जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं के विशेषज्ञ शामिल हो रहे हैं। उनके अनुभव और गहन जानकारी ने कार्यशालाओं को अत्यधिक प्रभावी और शिक्षाप्रद बना दिया है।
प्रत्येक दिन तीन सत्र आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें तकनीकी परिदृश्य के तेजी से बदलते पहलुओं पर चर्चा की जाती है। वक्ताओं के मार्गदर्शन से प्रतिभागियों को तकनीकी कौशल को मजबूत करने और नवाचारी सोच को विकसित करने का अवसर मिल रहा है।
युवाओं और उद्यमियों का उत्साह
छात्रों और युवा उद्यमियों की भागीदारी से कार्यशालाएं अत्यधिक सफल हो रही हैं। प्रतिभागी विशेषज्ञों से संवाद कर अपने भविष्य को संवारने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी और प्रेरणा ले रहे हैं।
एमआईईटी इनक्यूबेशन फोरम के सीईओ रेहान अहमद ने कहा, "मेरठ की ऐतिहासिक धरती पर पहली बार आयोजित इस महोत्सव ने बच्चों को न केवल मनोरंजन बल्कि उद्यमिता के प्रति प्रेरित किया है। हमारा लक्ष्य छात्रों के विचारों को साकार कर उन्हें उद्यमी बनने में सहायता प्रदान करना है।"
नवाचार और ज्ञान के लिए प्रतिबद्ध पहल
यह पहल केवल मेरठ तक सीमित नहीं है, बल्कि आसपास के तकनीकी पारिस्थितिकी तंत्र को भी सशक्त बना रही है। फोरम का प्रयास शैक्षणिक ज्ञान और व्यावहारिक अनुप्रयोग के बीच की खाई को पाटने के साथ-साथ प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में मेरठ को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।
अतिथियों और आयोजकों का योगदान
इस आयोजन को सफल बनाने में चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ. एसके सिंह, डीन अकादमिक्स डॉ. संजीव सिंह, डीएसडब्ल्यू हनी तोमर, और मीडिया हेड अजय चौधरी ने अपनी शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम की सफलता में रेहान अहमद, नेहा मित्तल, प्रशांत गुप्ता, रोहित अग्रवाल, मोहीनी, प्रीतम सिंह, विशी भाटिया, और मुकेश रावत जैसे व्यक्तियों ने विशेष योगदान दिया।
No comments:
Post a Comment