News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Friday, December 6, 2024

इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में रूस की यूनिवर्सिटीज़ ने साझा की रोबोटिक्स और नई तकनीकों की जानकारी


साहिबाबाद। औद्योगिक क्षेत्र साइट-4 स्थित इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में रूस के टेक्नोलॉजी एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत रोबोटिक्स और इन्नोवेटिव एजुकेशनल टेक्नोलॉजीज पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रूस की तीन प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी साउथवेस्ट स्टेट यूनिवर्सिटी कुर्सक, बेलगोरोड स्टेट यूनिवर्सिटी बेलगोरोड और मास्को स्टेट यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों ने भाग लिया। कार्यक्रम में शामिल हुए 10 रूसी तकनीकी और शैक्षिक विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को रूस में विकसित हो रही नवीनतम तकनीकों और उच्च शिक्षा के अवसरों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने रोबोटिक्स, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, ऊर्जा सक्षमता, और यांत्रिकी जैसे विषयों पर विशेष सत्र लिए। इस अवसर पर साउथवेस्ट स्टेट यूनिवर्सिटी की केन्सिया रुडिया (हेड, अंतर्राष्ट्रीय परियोजनाएं), मरीना ब्रेकोवा (डीन, विदेशी नागरिक विभाग), और दिमित्रि एर्मकोव (इंजीनियर, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन विभाग) ने अपने विचार साझा किए। इसके अलावा, डेनियल चेर्टुश्किन (डिजाइन इंजीनियर, ऊर्जा सक्षमता केंद्र) और एवगेनी मसालोव (हेड, वैज्ञानिक सहायता विभाग) ने भी छात्रों को प्रेरित किया। बेलगोरोड स्टेट यूनिवर्सिटी से व्लादिस्लाव लियामिन (हेड, यांत्रिकी विभाग प्रयोगशाला) और दिमित्री गोंचारोव (इंजीनियरिंग कॉलेज) ने रूसी शोध में यांत्रिकी के योगदान पर चर्चा की। मास्को स्टेट यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व अलेक्जेंडर शमारोव और इगोर सैप्रोनोव ने किया, जिन्होंने रोबोटिक्स और उन्नत इंजीनियरिंग तकनीकों पर रोचक बातें साझा कीं। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल छात्रों को नई तकनीकों से अवगत कराना था, बल्कि उन्हें रूस में उच्च शिक्षा और शोध के संभावनाओं से भी जोड़ना था। छात्रों ने रूसी विशेषज्ञों से संवाद करके तकनीकी क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रेरणा प्राप्त की। क्वाडकॉप्टर एक खास तरह का ड्रोन होता है। जिसमें चार अलग उड़ने के लिए पंखों की व्यवस्था होती है जो रोटर्स कहलाते हैं। इसी लिए इन्हें क्वाडरोटर भी कहा जाता है। अनमैन्ड एरियर व्हीकल जो ड्रोन के नाम से ज्यादा प्रचलित हैं। ड्रोन्स रिमोट कंट्रोल से संचालित होते हैं। एक बाज के आकार के या उससे छोटे बड़े हो सकते हैं। यानि ये छोटे एरोप्लेन या छोटे हैलीकॉप्टर होते हैं। इस दौरान इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ अजय कुमार, डीएसडब्ल्यू डॉ मीनाक्षी शर्मा, वाइस प्रेसिडेंट सीएसआर विभूति शंकर, सुशील कुमार शर्मा,अजय चौधरी आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here