News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Friday, January 24, 2025

नेहरू युवा केंद्र संगठन मेरठ द्वारा इंटर स्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम का भव्य उद्घाटन

-मेरठ की संस्कृति और इतिहास जानने मेरठ पहुंचे 27 राजस्थानी युवा
मेरठ। नेहरू युवा केंद्र संगठन, मेरठ द्वारा 5 दिवसीय इंटर स्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम का भव्य उद्घाटन साकेत स्थित एक होटल में किया गया। इस कार्यक्रम में राजस्थान के पांच जिलों राजसमंद, बूंदी, नागौर, जोधपुर और हनुमानगढ़ से 25 युवक-युवतियों सहित 2 टीम लीडरों सहित कुल 27 युवाओं ने मेरठ की क्रांति धरा पर सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अजय चौधरी,मीडिया हेड एमआईईटी,जिला युवा अधिकारी ,यशवंत यादव,लेखाकार नरेंद्र त्यागी,संदीप,अखिल गौतम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम के लेखाकार नरेंद्र त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन 24 जनवरी से 28 जनवरी 2025 तक चलेगा, जिसमें विभिन्न रोचक एवं ज्ञानवर्धक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इनमें युग्मित राज्यों की भाषा सीखना, सांस्कृतिक आदान-प्रदान, जीवनशैली से जुड़े पहलुओं की चर्चा, स्थानीय खेल-कूद, संबंधित राज्यों की फिल्मों की स्क्रीनिंग, पोषक परेड, राज्यों के सांस्कृतिक भोजन एवं पाक-कला प्रदर्शन, करियर मार्गदर्शन और प्रेरणादायक व्याख्यान शामिल हैं।
जिला युवा अधिकारी यशवंत यादव ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस आयोजन का मुख्य लक्ष्य विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की संस्कृति, परंपराओं और रीति-रिवाजों के ज्ञान को साझा कर राज्यों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है। यह कार्यक्रम युवाओं को भाषा, व्यंजन, कला एवं सांस्कृतिक विविधताओं के माध्यम से आपसी समझ को बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगा।
उन्होंने बताया कि इस पहल के माध्यम से राज्यों के युवाओं के बीच स्थायी संपर्क और सहभागिता के लिए एक सशक्त आधार तैयार किया जाएगा। साथ ही, विभिन्न राज्यों की श्रेष्ठ परंपराओं और अनुभवों को साझा कर आपसी शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा। कार्यक्रम के माध्यम से पारिवारिक जीवन, सामाजिक रीति-रिवाजों की समझ विकसित करने के साथ-साथ देश के युवाओं के बीच पारंपरिक रूप से मौजूद भावनात्मक बंधनों को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य राज्यों के युवाओं के बीच आपसी सद्भाव और सौहार्द की भावना को प्रोत्साहित करना है, जिससे वे देश की सांस्कृतिक एकता को और मजबूत कर सकें।
अजय चौधरी ने मेरठ को क्रांतिकारियों की भूमि बताते हुए 1857 की क्रांति से लेकर वर्तमान तक के गौरवशाली इतिहास की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि मेरठ न केवल भारत की आजादी के आंदोलन का प्रमुख केंद्र रहा है, बल्कि आज भी शिक्षा और पत्रकारिता के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने मेरठ में मौजूद प्रमुख शैक्षिक संस्थानों, उनके योगदान और शिक्षा के बदलते परिदृश्य पर चर्चा की। साथ ही, उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में आने वाली नई चुनौतियों और अवसरों को भी रेखांकित किया। अजय चौधरी ने युवाओं को स्वतंत्र और निष्पक्ष पत्रकारिता की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि सशक्त समाज के निर्माण में मीडिया की अहम भूमिका होती है। अंत में सभी युवाओं को माला पहनकर एवं कार्यक्रम संबंधित किट देकर सम्मानित किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here