मेरठ। श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान द्वारा आयोजित चार दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स मीट ‘रणभूमि-2025’ का शानदार आगाज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित मेजर ध्यानचंद ओपन खेल परिसर में हुआ। संस्थापक अध्यक्ष डॉ. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. (डॉ.) कृष्णकांत दवे, सीईओ अजय श्रीवास्तव और नर्सिंग डीन डॉ. एना एरिक ब्राउन ने खेल मशाल जलाकर, कबूतर और गुब्बारे उड़ाकर इस महाकुंभ का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर वेंक्टेश्वरा स्कूल ऑफ नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर समारोह को यादगार बना दिया। संस्थापक अध्यक्ष डॉ. सुधीर गिरि ने अपने संबोधन में युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “जीवन की किसी भी प्रतियोगिता में हार का कोई स्थान नहीं है। या तो हम जीतते हैं या सीखते हैं। युवा खेल स्पर्धाओं में भाग लेकर अपनी क्षमताओं का विकास करें।”प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘खेलो इंडिया’ और ‘फिट इंडिया’ जैसी योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि इन योजनाओं ने भारतीय खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा साबित करने का मंच दिया है।
1200 से अधिक खिलाड़ी ले रहे हिस्सासमारोह के दौरान विश्वविद्यालय/संस्थान के वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षकगण और अतिथि मौजूद रहे। इनमें सीईओ अजय श्रीवास्तव, डीन अकादमिक डॉ. राजेश सिंह, डॉ. आशुतोष गौतम, डॉ. योगेश्वर शर्मा, डॉ. वी.एन. झा, रीना जोशी, डॉ. राजवर्धन सिंह, डॉ. दिनेश गौतम सहित मेरठ परिसर से डॉ. प्रताप सिंह, डॉ. विवेक सचान, डॉ. मोहित शर्मा, मारूफ चौधरी, स्नेहलता गोस्वामी और विश्वास राणा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment