News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Monday, January 27, 2025

इंटर स्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत राजस्थान के युवा पहुंचे एमआईईटी इनोवेशन सेंटर


मेरठ। नेहरू युवा केंद्र संगठन मेरठ द्वारा आयोजित पांच दिवसीय इंटर स्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत राजस्थान से आए 27 युवा प्रतिभागियों ने एमआईईटी के इनोवेशन सेंटर का भ्रमण किया। इस दौरान युवाओं ने एआईसीटीई आइडिया लैब में डिज़ाइन थिंकिंग और इनोवेटिव आइडिया से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर संवाद किया। लैब की इंचार्ज डॉ. मोहिनी प्रीतम सिंह ने युवाओं को एडवांस कटिंग-एज टेक्नोलॉजी की जानकारी दी और उन्हें नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

इसके बाद, युवाओं ने अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर का दौरा किया, जो नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा समर्थित है। इस अवसर पर सीईओ प्रशांत कुमार गुप्ता ने अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर और अटल इनोवेशन मिशन की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने युवाओं को उनके विचारों को धरातल पर उतारने के लिए प्रेरित किया और बताया कि इन केंद्रों का उद्देश्य छात्रों और नवप्रवर्तकों को एक सशक्त मंच प्रदान करना है।




प्रोग्राम के अंत में, एमआईईटी इनक्यूबेशन फोरम के सीईओ रेहान अहमद ने युवाओं को उद्यमिता के लिए प्रेरित किया। उन्होंने प्रतिभागियों को रोजगार लेने वाला नहीं, बल्कि रोजगार देने वाला बनने पर जोर दिया। साथ ही, उन्होंने उनके इनोवेटिव आइडियाज को व्यावसायिक रूप में बदलने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान किया। इस अवसर पर युवाओं ने इनक्यूबेशन सेंटर में स्थित विभिन्न स्टार्टअप्स का दौरा किया और उनके संचालन को समझा। युवाओं ने संवाद और प्रोत्साहन के इस कार्यक्रम को सराहा और इसे उनके भविष्य के लिए उपयोगी बताया। 

जिला युवा अधिकारी यशवंत यादव ने कहा की इनोवेशन सेंटर का भ्रमण न केवल नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहन देने का एक सशक्त माध्यम बना, बल्कि युवाओं को तकनीकी और व्यावसायिक ज्ञान प्रदान करने में भी सफल रहा।

इस दौरान नेहरू युवा केंद्र मेरठ से लेखाकार नरेंद्र त्यागी, संदीप,एमआईईटी के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल,निदेशक डॉ एसके सिंह,मीडिया हेड अजय चौधरी,अखिल, मनोज आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here