मेरठ। नेहरू युवा केंद्र संगठन मेरठ द्वारा आयोजित पांच दिवसीय इंटर स्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत राजस्थान के छह जिलों से आए 27 युवाओं को मेरठ की संस्कृति, इतिहास और भाषा से परिचित कराने के लिए विभिन्न प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक सत्रों का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में जयवीर राणा, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के राजनीतिक शास्त्र के प्रोफेसर, ने युवाओं को यूथ लीडरशिप के महत्व और उसके विकास के तरीकों पर विस्तृत जानकारी दी। वहीं, डॉ. विनीत शर्मा ने प्रतिभागियों को लाइफ स्किल्स का महत्व समझाया, जबकि डॉ. कविता त्यागी ने मेरठ की विशिष्ट खड़ी बोली और भाषा के बारे में बताया। युवाओं को 1857 की क्रांति के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराने के लिए डॉ. पंकज शर्मा, एनएएस कॉलेज, ने विस्तार से चर्चा की। इसके साथ ही, क्षेत्रीय भ्रमण के तहत प्रतिभागियों को औघड़नाथ मंदिर, राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय, शहीद स्मारक, विक्टोरिया पार्क, हस्तिनापुर में कर्ण मंदिर, पांडेश्वर मंदिर, और जम्बूदीप का दौरा कराया गया। कार्यक्रम के दौरान 26 जनवरी को युवाओं ने लोहिया पार्क में श्रमदान किया, जिसमें उन्होंने सफाई अभियान में सक्रिय भागीदारी दिखाई और स्वच्छता का संदेश दिया। इस सांस्कृतिक और ऐतिहासिक यात्रा का उद्देश्य युवाओं को न केवल मेरठ की समृद्ध परंपराओं और क्रांतिकारी इतिहास से अवगत कराना है, बल्कि उन्हें समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित करना भी है। प्रतिभागियों ने इस आयोजन को अत्यंत लाभकारी और प्रेरणादायक बताया।
Monday, January 27, 2025
Home
/
मेरठ
/
राष्टीय खबरे
/
राष्ट्रीय
/
लखनऊ
/
राजस्थान के युवा हुए मेरठ की संस्कृति से रूबरू, प्रेरणादायक सत्र और क्षेत्रीय भ्रमण का आयोजन
राजस्थान के युवा हुए मेरठ की संस्कृति से रूबरू, प्रेरणादायक सत्र और क्षेत्रीय भ्रमण का आयोजन
Tags
# मेरठ
# राष्टीय खबरे
About NewsUP 24x7
Newsup24x7 is an online news portal where you can find all the important and trending news near about you.
लखनऊ
Labels:
मेरठ,
राष्टीय खबरे,
राष्ट्रीय,
लखनऊ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment