राष्ट्रीय एकता, अखंडता और शांति का संदेश, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रेरणादायक विचारों की प्रस्तुतियां
मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय में देश का 76वां गणतंत्र दिवस अत्यंत धूमधाम और गरिमामय तरीके से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. (डा.) कृष्णकांत दवे, मुख्य अतिथि डा. दिव्या माथुर (मुख्य अधिकारी, ब्रिटिश उच्चायोग, लंदन) और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने माँ सरस्वती और भारत माँ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवं ध्वजारोहण के साथ किया।
समारोह के दौरान सौ फीट ऊंचा तिरंगा फहराया गया और सफेद कबूतर एवं तिरंगे के तीनों रंगों वाले एक हजार गुब्बारे हवा में उड़ाकर राष्ट्रीय एकता, अखंडता और शांति का संदेश दिया गया। इसके साथ ही, भारत माता की पूजा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने वातावरण को देशभक्ति से ओत-प्रोत कर दिया।
प्रेरणादायक विचार और संदेश
अपने संबोधन में संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि ने कहा, “देश सेवा केवल सीमा पर जाकर लड़ने तक सीमित नहीं है। यदि हम अपने-अपने क्षेत्रों में ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ कार्य करते हुए भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण में योगदान दें, तो यह भी सच्ची देश सेवा मानी जाएगी।” उन्होंने संविधान में निहित मौलिक अधिकारों जैसे शिक्षा का अधिकार, समानता का अधिकार और स्वतंत्रता का अधिकार पर प्रकाश डालते हुए भारत को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश बताया।
मुख्य अतिथि डा. दिव्या माथुर ने अपने संबोधन में कहा कि धारा 370 का हटना और 'एक राष्ट्र, एक निशान, एक विधान' जैसे ऐतिहासिक फैसले मजबूत संविधान और नेतृत्व के कारण संभव हुए। वहीं, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी ने “शिक्षा का अधिकार” को देश के कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए सबसे बड़ी शक्ति बताया, जिससे वे महंगे निजी स्कूलों में भी मुफ्त शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
कुलपति प्रो. (डा.) कृष्णकांत दवे ने कहा, "हर नागरिक अपने कार्यक्षेत्र में ईमानदारी और समर्पण से कार्य कर अखंड भारत के निर्माण में सहयोग दे सकता है। यही असली देशभक्ति है।"
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
समारोह में मेडिकल और नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर समूह नृत्य और अन्य प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। देशभक्ति से भरे इन गीतों और नृत्यों ने पूरे माहौल को जीवंत बना दिया।
अन्य विशिष्ट उपस्थितियां
कार्यक्रम में मेरठ परिसर निदेशक डा. प्रताप सिंह, डा. एना एरिक ब्राउन, डा. योगेश्वर शर्मा, डा. राजेश सिंह, डा. विवेक सचान, डा. शिल्पी रैना, डा. प्रिया यादव, डा. वी.एन. झा, मनीष शर्मा, और डा. सी.पी. सिंह सहित कई विशिष्ट जन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन नर्सिंग विभाग के डा. मनीष शर्मा और अखिल कुमार ने अत्यंत प्रभावशाली तरीके से किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम को सफल और प्रेरणादायक बताया।
No comments:
Post a Comment