News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Tuesday, February 4, 2025

पोस्ट-बजट विश्लेषण 2025: एमएसएमई परिदृश्य पर पैनल चर्चा

एमआईईटी, मेरठ में आर्थिक नीतियों और व्यापार विकास पर गहन मंथन


मेरठ, 4 फरवरी 2025। एमआईईटी, मेरठ के एमबीए विभाग द्वारा पोस्ट-बजट विश्लेषण 2025 पर एक पैनल चर्चा आयोजित की गई, जिसमें बजट के समष्टि आर्थिक प्रभाव (Macroeconomic Implications) और एमएसएमई (MSME) क्षेत्र पर पड़ने वाले प्रभावों पर व्यापक चर्चा की गई।

इस अवसर पर प्रख्यात विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए, जिनमें मेरठ मैनेजमेंट एसोसिएशन (MMA) के अध्यक्ष श्री अंकुर जग्गी, उद्यमी एवं उद्योग विशेषज्ञ श्री गौरव कुमार जैन, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पत्रकार श्री कमल भार्गव और एमआईईटी के उपाध्यक्ष श्री पुनीत अग्रवाल प्रमुख रूप से शामिल रहे।

कार्यक्रम में कैम्पस निदेशक प्रो. (डॉ.) एस.के. सिंह, एमबीए विभागाध्यक्ष डॉ. मधु बाला शर्मा, फैकल्टी सदस्य, एमबीए छात्रगण उपस्थित रहे। आयोजन का सफल संयोजन सुश्री स्वाति अग्रवाल और सुश्री शुभांगी गोयल द्वारा किया गया।

🔹 बजट 2025 के प्रमुख बिंदु एवं प्रभाव

एमएसएमई क्षेत्र के लिए वित्तीय सहायता और कर रियायतें – बजट में पूंजी पहुंच, तकनीकी विकास और बाजार विस्तार के लिए वित्तीय सहयोग बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं।
नियमों में सरलीकरण – विशेषज्ञों ने व्यवसाय संचालन को सरल और पारदर्शी बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।
संरचनात्मक सुधार और वित्तीय प्रणाली – पैनल ने नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन और सुदृढ़ वित्तीय प्रणाली की आवश्यकता को एमएसएमई क्षेत्र की दीर्घकालिक स्थिरता के लिए आवश्यक बताया।

इस चर्चा में राजकोषीय नीतियों (Fiscal Policies), आर्थिक संभावनाओं और व्यापार गतिशीलता पर महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किए गए। चर्चा ने यह भी स्पष्ट किया कि संरचनात्मक सुधारों और वित्तीय सहयोग से एमएसएमई क्षेत्र को मजबूती मिलेगी, जिससे दीर्घकालिक आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here