News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Tuesday, February 4, 2025

चौथे इंटरनेशनल ओपन वाको किकबॉक्सिंग चैम्पियनशिप-2025 का भव्य आगाज

नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में विश्वस्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ

नई दिल्ली। भारत की राजधानी में खेल प्रेमियों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण आया जब चौथे इंटरनेशनल ओपन वाको किकबॉक्सिंग चैम्पियनशिप-2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। यह प्रतिष्ठित आयोजन इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के के.डी. जाधव इंडोर स्टेडियम में किया गया, जिसमें 22 देशों के 2,000 से अधिक किकबॉक्सिंग खिलाड़ी विभिन्न श्रेणियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

शुभारंभ समारोह में वर्ल्ड किकबॉक्सिंग फेडरेशन के चेयरमैन एवं पाँच बार के वर्ल्ड चैम्पियन मिस्टर रोय बेकर, इंडियन किकबॉक्सिंग फेडरेशन के चेयरमैन श्री संतोष अग्रवाल, वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति एवं इंडियन किकबॉक्सिंग फेडरेशन के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट डॉ. राजीव त्यागी, वरिष्ठ आई.ए.एस. एवं हरियाणा के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी श्री आनंद मोहन सरन, एवं वाको इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग टेक्निकल कमेटी के चेयरमैन रोमियो डेजा समेत कई गणमान्य हस्तियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

🏆 भारत में खेलों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की पहल

भारत को इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की मेजबानी करने का अवसर मिला है, जिसमें ब्रिटेन, आयरलैंड, जर्मनी, क्रोएशिया, एस्टोनिया, ऑस्ट्रेलिया, यू.ए.ई., फिनलैंड, कजाकिस्तान, रूस, स्विट्जरलैंड समेत दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी जूनियर, सब-जूनियर और सीनियर वर्ग में मुकाबला करेंगे।

इंडियन किकबॉक्सिंग फेडरेशन के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट डॉ. राजीव त्यागी ने कहा,

“भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा किकबॉक्सिंग को 'खेलो इंडिया' योजना में शामिल किया जाना इस खेल के उज्ज्वल भविष्य का संकेत है। जल्द ही यह ओलंपिक खेलों का भी हिस्सा बनने जा रहा है। यह चैम्पियनशिप भारत को किकबॉक्सिंग के वैश्विक मंच पर स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।"

उन्होंने यह भी घोषणा की कि वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के तत्वावधान में अप्रैल 2025 में राष्ट्रीय स्तर की किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

🎭 सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजा उद्घाटन समारोह

प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में भारतीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विभिन्न देशों से आए खिलाड़ियों और गणमान्य अतिथियों ने भारतीय संस्कृति की भव्यता की सराहना की।

🥇 विजेताओं को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय सम्मान

यह प्रतियोगिता 3 फरवरी से 6 फरवरी 2025 तक चलेगी। विजेता खिलाड़ियों को 5 फरवरी की शाम को विभिन्न देशों के खेल मंत्रियों एवं राजनयिकों की उपस्थिति में पदक और पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

🌍 खेल जगत से शुभकामनाएँ

भारत में किकबॉक्सिंग के इस ऐतिहासिक आयोजन पर वेंक्टेश्वरा समूह के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. सुधीर गिरि ने देशवासियों को शुभकामनाएँ दीं। साथ ही, स्विट्जरलैंड के चीफ रेफरी एंटोनियों सिरेनडोलो, उज्बेकिस्तान के एडिल बायक्युजेब, इंग्लैंड के मार्श पीटर, एस्टोनिया के डेविड मार्श समेत कई अंतरराष्ट्रीय खेल अधिकारियों ने इस प्रतियोगिता की सफलता के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

इस अवसर पर वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रो. (डॉ.) कृष्णकांत दवे, सीईओ अजय श्रीवास्तव, कुलसचिव डॉ. पीयूष पांडेय एवं मेरठ परिसर निदेशक डॉ. प्रताप समेत कई गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here