News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Wednesday, April 9, 2025

इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में वार्षिकोत्सव "उद्धभव 2025" का आयोजन 11 अप्रैल से

- 12 अप्रैल को पंजाबी सिंगर मनिंदर बुट्टर की लाइव परफॉर्मेंस होगी

 - उद्धभव में अलग-अलग करीब 50 विभिन्न इवेंट्स होंगे

साहिबाबाद। औद्योगिक क्षेत्र साइट-4 स्थित इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में 11 अप्रैल से दो दिवसीय वार्षिकोत्सव "उद्धभव 2025" का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता में डीन स्टूडेंट वेलफेयर एवं फेस्ट की संयोजक  प्रो. डॉ. मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि यह महोत्सव 11 और 12 अप्रैल को आयोजित होगा, जिसमें कॉलेज के छात्र तकनीकी, प्रबंधन, सांस्कृतिक, साहित्यिक, फाइन आर्ट एवं फन एक्टिविटीज सहित करीब 50 विभिन्न इवेंट्स में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

उद्धभव 2025 के पहले दिन उद्घाटन समारोह, संगीतमय गायन, बैटल ऑफ बैंड्स, राजनीति पर संवाद और थीम आधारित फैशन शो,डीजे नाईट आयोजित किए जाएंगे। वहीं दूसरे दिन नुक्कड़ नाटक, ग्रुप डांस प्रतियोगिता, विजेताओं का सम्मान समारोह रहेगा। 12 अप्रैल 2025 को शाम 7 बजे प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर मनिंदर बुट्टर की लाइव परफॉर्मेंस रहेगी।

मनिंदर बुट्टर के लोकप्रिय गानों में ‘सखियाँ’, ‘पानी दी गल’, ‘लारे’, ‘तेरी मेरी लड़ाई’, ‘जमीला’, ‘विवाह’, ‘इक तेरा’, ‘यारी’, ‘सॉरी’ और ‘गल्ल गोरीए’ शामिल हैं, जो युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय हैं। उनकी प्रस्तुति छात्रों और आगंतुकों के लिए एक यादगार अनुभव साबित होगी।

कॉलेज के निदेशक प्रोफेसर डॉ. अजय कुमार ने बताया कि इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है और भविष्य में नए आयाम स्थापित करने की दिशा में अग्रसर है।

प्रेस वार्ता के दौरान निदेशक प्रो. डॉ. अजय कुमार, डीएसडब्ल्यू  प्रो. डॉ.  मीनाक्षी शर्मा, मीडिया हेड अजय चौधरी, अखिल गौतम सहित छात्र समन्वयक अस्मिता, हिमांशी, हिमांशु, दिशा, अनुषा, यश, आशना, साक्षी, याशिका, यश, संजीत, निशांत, अंकित, युक्ति, अनन्य, वरुण आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here