आकांश एजुकेशनल सर्विसेज मेरठ के छात्र ने हासिल किया 99.97 प्रतिशताइल स्कोर
मेरठ। जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) के परिणामों में मेरठ के छात्रों ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक श्रेष्ठता का परिचय दिया है। आकांश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड की मेरठ शाखा के छात्र वंश गुप्ता ने 99.97 प्रतिशताइल अंक प्राप्त करते हुए ऑल इंडिया रैंक 453 हासिल की है, जिससे वे देशभर के शीर्ष 500 छात्रों में शामिल हो गए हैं।
संस्थान के चीफ अकादमिक एवं बिजनेस हेड श्री डी.के. मिश्रा ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा, “वंश की यह सफलता उनकी मेहनत, लगन और संस्थान द्वारा प्रदान किए गए मार्गदर्शन का परिणाम है। हम सभी सफल छात्रों को हार्दिक बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि इन परिणामों से यह सिद्ध होता है कि सही दिशा-निर्देशन और कठिन परिश्रम से जेईई जैसी कठिन परीक्षा में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जा सकता है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा घोषित यह परिणाम जेईई मेन्स 2025 के दूसरे एवं अंतिम सत्र का समापन चिन्हित करता है।
जेईई मेन्स, भारत की प्रमुख और चुनौतीपूर्ण इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में से एक है, जो दो सत्रों में आयोजित की जाती है ताकि छात्रों को बेहतर स्कोरिंग के लिए एक अतिरिक्त अवसर मिल सके। यह परीक्षा आईआईटी जेईई (एडवांस) के लिए पात्रता निर्धारित करती है और एनआईटी, ट्रिपल आईटी तथा अन्य सरकारी इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश का मार्ग प्रशस्त करती है।
इस सत्र में वंश गुप्ता के अतिरिक्त मेरठ के 19 अन्य छात्रों ने भी 99 प्रतिशताइल से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इन छात्रों में धवल रस्तोगी, रचित कुमार, अनुनय सिंह, सत्यम गर्ग, प्रियांशु बंसल, शिवांश सिंघल, अभिनव शर्मा, अंश गर्ग, आयुष द्विवेदी, अभुदय सिंह, दक्ष सक्सेना, अभिनव अग्रवाल, संयम जैन, विशेष अग्रवाल, अर्नव रस्तोगी, शीर्ष अग्रवाल, कुनाल जैन और श्रेयांश रस्तोगी शामिल हैं।
यह परिणाम छात्रों की अथक मेहनत और आकांश संस्थान की उच्च गुणवत्ता वाली शैक्षणिक प्रणाली का परिचायक है। जेईई में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले इन सभी छात्रों को भविष्य की चुनौतियों के लिए शुभकामनाएं दी गई हैं।
No comments:
Post a Comment