- तकनीकी नवाचार और उद्यमिता को मिला नया मंच, 1000 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
साहिबाबाद। इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में शनिवार को क्रिएथॉन 2025 का आयोजन किया गया। यह आयोजन आईपीईसी टीबीआई फाउंडेशन, इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट लिमिटेड ग्रेटर नोएडा तथा ए.पी.जे. अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय के इनोवेशन हब के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को तकनीकी नवाचार, समस्या समाधान तथा उद्यमशीलता के क्षेत्र में प्रेरित कर उन्हें भविष्य के तकनीकी नेतृत्व हेतु तैयार करना रहा।
इस अवसर पर आइडियाथॉन, कोडथॉन, हैकाथॉन एवं स्टार्टथॉन जैसी प्रतियोगिताओं के साथ-साथ टीम बिल्डिंग वर्कशॉप, पीसीबी डिजाइनिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आईपीआर, 3डी प्रिंटिंग और रोबोटिक्स जैसे अत्याधुनिक विषयों पर कार्यशालाएं आयोजित की गईं। छात्रों के लिए ड्रोन शो, रोबो रेस, रोबो वॉर्स एवं रोबो सॉकर जैसे रोचक तकनीकी खेलों का भी विशेष आयोजन किया गया, जिससे प्रतिभागियों में नवाचार के प्रति उत्साह दृष्टिगोचर हुआ।
कार्यक्रम के प्री-क्वालिफायर राउंड में 1000 से अधिक स्कूली एवं कॉलेज छात्रों ने सहभागिता की। विभिन्न प्रतियोगिताओं के आधार पर चयनित लगभग 300 छात्र भारत शिक्षा एक्सपो 2025 (सीजन 2) के फाइनल राउंड में प्रतिभाग करेंगे, जिसका आयोजन 24 से 26 अप्रैल के मध्य इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट, नोएडा में किया जाएगा। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि इसमें प्रतिभागिता पूर्णतः निशुल्क है।
आईपीईसी टीबीआई फाउंडेशन की सीईओ प्रियंका गुप्ता ने कहा, “क्रिएथॉन 2025 युवाओं को तकनीकी और उद्यमशीलता के क्षेत्र में प्रेरित कर उन्हें भविष्य का टेक्नोलॉजिकल लीडर बनाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है। कार्यक्रम को सफल बनाने में उत्तर प्रदेश सरकार, स्टार्टइनयूपी, एमएसएमई, ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण, नीति आयोग, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, एचपी, वोल्ट पोस्ट, एडब्ल्यूएस अकादमी, टाई दिल्ली एनसीआर एवं टाई फाउंडर्स क्लब जैसे प्रतिष्ठित संगठनों का सहयोग प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. अजय कुमार, प्रियंका गुप्ता, प्रो. डॉ. मीनाक्षी शर्मा, प्रो. डॉ. विजई सिंह, डॉ. पूजा त्रिपाठी, डॉ. महजबीन बानू, डॉ. तनवीर इकराम, अभिषेक कुमार, शोभना शर्मा एवं मीडिया प्रमुख अजय चौधरी सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment