News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Saturday, April 12, 2025

इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘उद्धभव 2025’ का भव्य समापन

  •  इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘उद्धभव 2025’ का भव्य समापन
  • -नाटक, संगीत और सूफियाना अंदाज़ में दिखा कला और विचारों का संगम
  • -नूर बैंड की प्रस्तुति और डीजे नाइट ने समां बांधा
  • -रैंप वॉक में दिखा फैशन का जलवा 




साहिबाबाद। इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक टेक्नो-कल्चर फेस्ट ‘उद्धभव 2025’ का समापन रंगारंग प्रस्तुतियों और सांस्कृतिक उत्सव के साथ हुआ। उत्सव के दूसरे दिन कॉलेज परिसर जीवंत सांस्कृतिक गतिविधियों से सराबोर रहा। अटल सभागार में रंगमंच, समूह नृत्य, म्यूजिकल गायन, बैटल ऑफ डांस, जुगलबंदी, नृत्य संगम, जश्न-ए-नाच, फैशन शो, नूर बैंड की प्रस्तुति, डीजे नाइट और लिटरेरी महफिल 'जज़्बातों की' सहित कुल 27 कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को कॉलेज के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय कुमार, प्राचार्य डॉ. विकास गुप्ता तथा फेस्ट संयोजक प्रो. (डॉ.) मीनाक्षी शर्मा द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

फैशन शो में ट्रॉपिकल पैराडाइज, रनवे ऑफ डेस्टिनी, ग्लैमर और एलोरा एवं बैटल ऑफ हीरोज वर्सेज विलेंस जैसी विशिष्ट थीम्स पर पारंपरिक वेशभूषा के साथ प्रस्तुत रैंप वॉक ने दर्शकों को विशेष रूप से आकर्षित किया।

नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने एलिमनी मनी, महिला-पुरुष दुर्व्यवहार, भ्रष्टाचार, घरेलू हिंसा और बालिका अधिकार जैसे गंभीर सामाजिक मुद्दों पर प्रभावशाली मंचन प्रस्तुत कर दर्शकों को सोचने पर विवश किया। प्रतियोगिता में महाराजा अग्रसेन कॉलेज, दयाल सिंह इवनिंग कॉलेज, राजधानी कॉलेज, इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज एवं गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

‘जश्न-ए-नाच’ प्रतियोगिता में केशव महाविद्यालय, नेताजी सुभाष चंद्र यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, शहीद राजगुरु कॉलेज ऑफ अप्लाइड साइंसेज फॉर वूमेन, विवेकानंद कॉलेज, कमला नेहरू कॉलेज, जेआईएमएस रोहिणी और माता सुंदरी कॉलेज फॉर वूमेन के प्रतिभागियों ने अपने नृत्य प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम का आकर्षण नूर बैंड की लाइव प्रस्तुति रही, जिसमें ‘रमता जोगी’, ‘ये रात में जो नशा है’, ‘झूम बाबा’ जैसे लोकप्रिय गीतों के साथ-साथ कबीर और बाबा फरीद की सूफी रचनाओं को नए संगीतबद्ध अंदाज़ में प्रस्तुत किया गया। बैंड की प्रस्तुतियों ने आध्यात्मिकता, मानवता और भाईचारे का सशक्त संदेश दिया।

समापन समारोह में डीजे नाइट के दौरान छात्रों ने उत्साहपूर्वक नृत्य कर उत्सव को उल्लासपूर्ण विदाई दी। पूरे आयोजन के सफल संचालन में छात्र समन्वयकों अस्मिता, हिमांशी, हिमांशु, दिशा, अनुषा, यश, आशना, साक्षी, याशिका, संजीत, निशांत, अंकित, युक्ति, अनन्य, वरुण आदि का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here