News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Wednesday, April 16, 2025

वेंकेटेश्वरा यूनिवर्सिटी और हार्पर एडम्स यूनिवर्सिटी यू.के. के बीच भारत में संयुक्त परिसर स्थापित करने पर बनी सहमति




मेरठ / नई दिल्ली। श्री वेंकेटेश्वरा विश्वविद्यालय के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक उपलब्धि से भरा रहा, जब भारत के शिक्षा क्षेत्र में एक नई शुरुआत करते हुए वेंकेटेश्वरा समूह ने यूनाइटेड किंगडम की 125 वर्ष पुरानी प्रतिष्ठित हार्पर एडम्स यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर संयुक्त परिसर (ज्वाइंट कैम्पस) स्थापित करने की औपचारिक घोषणा की।

नई दिल्ली स्थित पांच सितारा होटल ताज मानसिंह में आयोजित संयुक्त परिसर स्थापना सेरेमनी में दोनों संस्थानों के प्रमुखों के बीच सहमति पत्र (MoU) का आदान-प्रदान किया गया। इस अवसर पर वेंकेटेश्वरा समूह के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. सुधीर गिरि, हार्पर एडम्स यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर एवं सीईओ प्रो. (डॉ.) केन स्लोएन, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. कृष्णकांत दवे, सीईओ अजय श्रीवास्तव, और इंडिया हेड मिस्टर यतिन सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

कृषि, स्वास्थ्य और इंजीनियरिंग क्षेत्र में खुलेगा नया अध्याय

यह संयुक्त परिसर वेंकेटेश्वरा के मेरठ और गजरौला परिसर में स्थापित किया जाएगा, जहाँ एग्रीकल्चर, फूड प्रोसेसिंग, हेल्थकेयर और मैकेनिकल इंजीनियरिंग जैसे अत्याधुनिक पाठ्यक्रमों का संचालन किया जाएगा। इसके जरिए छात्रों को न केवल वैश्विक स्तर की शिक्षा मिलेगी, बल्कि रिसर्च व इनोवेशन के क्षेत्र में भी नए आयाम स्थापित किए जाएंगे।

“भारत एजुकेशन सेक्टर में अग्रणी भूमिका निभा रहा है” – प्रो. केन स्लोएन

अपने संबोधन में हार्पर एडम्स यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर एवं सीईओ प्रो. (डॉ.) केन स्लोएन ने कहा, “भारत आज शिक्षा क्षेत्र में सबसे तेजी से उभरता हुआ देश है। यहाँ की संभावनाओं को देखते हुए हम बेहद उत्साहित हैं कि हम वेंकेटेश्वरा जैसे प्रतिष्ठित भारतीय संस्थान के साथ मिलकर यहां अपना संयुक्त परिसर स्थापित कर रहे हैं।”

“हम छात्रों को देंगे वैश्विक गुणवत्ता की शिक्षा” – डॉ. सुधीर गिरि

वेंकेटेश्वरा समूह के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. सुधीर गिरि ने कहा, “हार्पर एडम्स यूनिवर्सिटी के साथ यह साझेदारी न केवल हमारे छात्रों के लिए बल्कि पूरे भारतीय शिक्षा क्षेत्र के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी। हमारा लक्ष्य है कि हम अपने छात्रों को सुरक्षित और स्थायी करियर के साथ वैश्विक स्तर की शिक्षा उपलब्ध कराएं।”

जल्द पूरी होंगी कानूनी औपचारिकताएं

प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने जानकारी दी कि दोनों संस्थानों के बीच हुए समझौते के बाद अब कुछ कानूनी औपचारिकताएं शेष हैं, जिनके पूर्ण होते ही संयुक्त परिसर की स्थापना प्रक्रिया वेंकेटेश्वरा में आरंभ कर दी जाएगी।

इस ऐतिहासिक मौके पर कुलसचिव प्रो. पीयूष पांडेय, डॉ. राजेश सिंह, डॉ. प्रताप, बालाजी मयप्पन और मीडिया प्रभारी विश्वास राणा समेत कई विशिष्टजन उपस्थित रहे।

इस साझेदारी से भारत में ‘क्वालिटी एजुकेशन’ और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मिलेगा नया बल।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here