News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Thursday, April 17, 2025

भारत शिक्षा एक्सपो 2025 में होगा 'क्रिएथॉन', नवाचार और उद्यमिता को मिलेगा नया मंच

ग्रेटर नोएडा में 24 से 26 अप्रैल तक होगा आयोजन, 19 अप्रैल को इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज साहिबाबाद में होगा प्री-क्वालिफायर राउंड

साहिबाबाद। भारत में नवाचार, तकनीकी उत्कृष्टता और उद्यमिता को नई दिशा देने के उद्देश्य से एक महत्त्वाकांक्षी पहल की जा रही है। इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज (आईपीईसी) टीबीआई फाउंडेशन, इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट लिमिटेड ग्रेटर नोएडा और एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) इनोवेशन हब के संयुक्त तत्वावधान में "क्रिएथॉन 2025" का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 24 से 26 अप्रैल 2025 तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में भारत शिक्षा एक्सपो 2025 (सीजन 2) के दौरान किया जाएगा।

इस संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान आईपीईसी के निदेशक डॉ. अजय कुमार ने बताया कि क्रिएथॉन न केवल एक प्रतियोगिता है, बल्कि यह 'विकसित भारत 2047' के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'उत्तम प्रदेश' के संकल्प का प्रतिबिंब है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन युवाओं को पारंपरिक करियर विकल्पों से आगे बढ़कर नवाचार और उद्यमिता की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।





क्रिएथॉन की झलकियाँ:
इस मेगा इवेंट में आइडियाथॉन, कोडथॉन, हैकाथॉन और स्टार्टथॉन जैसे कार्यक्रमों के अलावा, टीम बिल्डिंग वर्कशॉप, पीसीबी डिजाइनिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आईपीआर, 3डी प्रिंटिंग, रोबोटिक्स जैसी अत्याधुनिक तकनीकी कार्यशालाएं भी होंगी। साथ ही, ड्रोन शो, रोबो रेस, रोबो वॉर्स और रोबो सॉकर जैसे तकनीकी मनोरंजन कार्यक्रम भी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र होंगे।

पूर्व-योग्यता राउंड 19 अप्रैल को:
क्रिएथॉन 2025 में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागियों के लिए चार जिलों में प्री-क्वालिफायर राउंड आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें से एक राउंड 19 अप्रैल 2025 को इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज, साहिबाबाद (गाजियाबाद) में होगा। इस राउंड में कक्षा 8 से लेकर इंजीनियरिंग, डिप्लोमा व मैनेजमेंट के छात्र भाग ले सकते हैं। इच्छुक प्रतिभागी आयोजन स्थल पर सीधे आकर पंजीकरण कर सकते हैं।

शिक्षा और उद्योग जगत का सशक्त मंच:
आईपीईसी टीबीआई फाउंडेशन की सीईओ प्रियंका गुप्ता ने बताया कि क्रिएथॉन 2025 केवल एक प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि एक व्यापक आंदोलन है। विजेताओं को न केवल पुरस्कार मिलेंगे, बल्कि उन्हें उद्योग जगत के विशेषज्ञों, निवेशकों और मेंटर्स के समक्ष अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा, जो उनके विचारों को वास्तविकता में बदलने में सहायक होंगे।

यह आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार, स्टार्टइनयूपी, एमएसएमई, ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण, नीति आयोग, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय स्टार्टअप हब, एचपी, वोल्ट पोस्ट, एडब्ल्यूएस अकादमी, टाई दिल्ली एनसीआर और टाई फाउंडर्स क्लब जैसे प्रतिष्ठित संगठनों के सहयोग से हो रहा है।

प्रेस वार्ता के दौरान संस्थान के निदेशक डॉ. अजय कुमार, प्रियंका गुप्ता, प्रो. डॉ. मीनाक्षी शर्मा, प्रो. डॉ. विजई सिंह, डॉ. पूजा त्रिपाठी, डॉ. महजबीन बानू, डॉ. तनवीर इकराम, अभिषेक कुमार, शोभना शर्मा और मीडिया हेड अजय चौधरी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here