News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Tuesday, April 8, 2025

इंदरप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव 'स्पर्धा 2025' का भव्य आयोजन



साहिबाबाद। औद्योगिक क्षेत्र साइट-4 स्थित इंदरप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव ‘स्पर्धा 2025’ का आयोजन 4 से 6 अप्रैल तक उत्साहपूर्वक किया गया। इस खेल महाकुंभ का उद्घाटन कॉलेज के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक प्रो. डॉ. अजय कुमार, डीन (स्टूडेंट वेलफेयर) प्रो. डॉ. मिनाक्षी शर्मा, यांत्रिकी विभागाध्यक्ष एवं संयोजक प्रो. डॉ. एस.पी. सिंह, सह-संयोजक असिस्टेंट प्रोफेसर शालिनी सिंह (ECE), अजय चौहान (AIML), स्पोर्ट्स ऑफिसर उज्ज्वल तोमर, फैकल्टी सदस्य, स्टाफ और छात्रों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।

इस वर्ष स्पर्धा 2025 में 600 से अधिक छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क का प्रदर्शन करते हुए आयोजन को गौरवपूर्ण बनाया।

खेल महोत्सव की शुरुआत के साथ ही कॉलेज परिसर में उत्साह और ऊर्जा का माहौल देखने को मिला। छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश और उमंग के साथ प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेते हुए खेलों को उत्सव का रूप दे दिया।

निदेशक डॉ. अजय कुमार ने कहा, "ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, सहयोग, अनुशासन और आत्मविश्वास जैसे गुणों को विकसित करते हैं।"

स्पोर्ट्स ऑफिसर उज्ज्वल तोमर ने बताया कि इस बार क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, फुटबॉल और टेबल टेनिस समेत कई इनडोर और आउटडोर खेलों की रोमांचक प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।

स्पर्धा 2025 न केवल छात्रों को अपनी खेल प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच प्रदान कर रही है, बल्कि उन्हें एकजुट होकर सौहार्द्र के साथ उत्सव मनाने का भी अवसर दे रही है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here