News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Monday, April 7, 2025

श्री वेंकेटेश्वरा विश्वविद्यालय में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर संगोष्ठी, रैली एवं विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन


मेरठ। श्री वेंकेटेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान, मेरठ में विश्व स्वास्थ्य दिवस (7 अप्रैल) के अवसर पर ‘स्वस्थ शुरुआत से आशावादी भविष्य’ विषय पर आधारित विविध जागरूकता कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रमों की श्रृंखला में स्वास्थ्य संगोष्ठी, वाद-विवाद प्रतियोगिता, जागरूकता रैली, पोस्टर मेकिंग, नुक्कड़ नाटक, क्विज प्रतियोगिता, हस्ताक्षर अभियान सहित एक दर्जन से अधिक गतिविधियाँ आयोजित की गईं।

इस वर्ष की थीम ‘Healthy Beginning, Hopeful Future’ के अंतर्गत विश्वविद्यालय के वेंकेटेश्वरा स्कूल ऑफ नर्सिंग, वीआईएमएस और वीजीआई मेरठ के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रमों का संचालन किया गया। मुख्य समारोह का शुभारंभ डॉ. सी.वी. रमन सभागार में समूह अध्यक्ष डॉ. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, डीन अकेडमिक डॉ. संजीव भट्ट, डॉ. बी.एन. सिंह, डॉ. एना ब्राउन सहित अनेक गणमान्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए संस्थापक अध्यक्ष डॉ. सुधीर गिरि ने कहा कि "आदरणीय प्रधानमंत्री जी के सक्षम नेतृत्व में देश के अंतिम पायदान पर खड़े नागरिक तक चिकित्सा सेवाएं पहुंच रही हैं। अब प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि वह ‘स्वस्थ भारत’ के सपने को साकार करने में सहभागी बने।"

प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने कहा कि “स्वास्थ्य सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। आयुष्मान भारत जैसी योजनाएं आज गरीबों को मुफ्त इलाज का अधिकार प्रदान कर रही हैं।”

कुलपति प्रो. (डॉ.) कृष्णकांत दवे ने बताया कि वेंकेटेश्वरा के मेडिकल छात्र गांव-गांव जाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहे हैं। वहीं, डॉ. संजीव भट्ट ने जानकारी दी कि वेंकेटेश्वरा समूह ग्रामीण क्षेत्रों में 'ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र' स्थापित कर निःशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान कर रहा है।

कार्यक्रम के अंतर्गत ‘नशा मुक्त भारत’ और ‘भ्रूण हत्या निषेध’ जैसे सामाजिक विषयों पर आधारित नुक्कड़ नाटकों ने लोगों को गहरी जागरूकता प्रदान की। पोस्टर मेकिंग एवं अन्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर डॉ. बी.एन. सिंह, कुलसचिव प्रो. पीयूष पांडेय, डॉ. राजेश सिंह, डॉ. रमेश सिंह, डॉ. एना एरिक ब्राउन, डॉ. मंजरी राणा, डॉ. सहर्ष वाल्टर, डॉ. मनीष कुमार शर्मा सहित बड़ी संख्या में शिक्षाविद्, चिकित्सक, छात्र-छात्राएं एवं विश्वविद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी विश्वास राणा ने बताया कि इन आयोजनों का उद्देश्य न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है, बल्कि युवाओं को सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति भी प्रेरित करना है

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here