News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Thursday, April 24, 2025

'विकसित भारत 2047' के सपने को साकार करने में 'क्रिएथॉन 2025' बना अग्रणी मंच

मेरठ/ग्रेटर नोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत 2047’ के विजन को साकार करने की दिशा में क्रिएथॉन 2025 एक महत्वपूर्ण कड़ी बनकर उभरा है। इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में आयोजित तीन दिवसीय भारत शिक्षा एक्सपो के दूसरे संस्करण का शुभारंभ प्रेरणादायक रहा, जिसमें देशभर के छात्र, युवा उद्यमी और नवप्रवर्तक अपनी प्रतिभा के साथ शामिल हुए।

एमआईईटी इनक्यूबेशन फोरम, एआईसीटीई आइडिया लैब, और एसीआईसी एमआईईटी मेरठ फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस एक्सपो में आइडियाथॉन, कोडथॉन, हैकाथॉन और स्टार्टथॉन जैसे नवाचार-आधारित प्रतियोगिताओं में छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और तकनीकी क्षमता का दमदार प्रदर्शन किया।

इस आयोजन के दौरान डिज़ाइन थिंकिंग, रोबोटिक्स, 3डी प्रोटोटाइपिंग और नेचर वर्कशॉप पर आधारित कार्यशालाओं ने छात्रों को समस्या-समाधान की व्यवहारिक समझ दी। ड्रोन शो, रोबो रेस, रोबो वॉर और रोबो सॉकर जैसे कार्यक्रमों ने तकनीक और मनोरंजन को एक साथ जोड़ते हुए एक्सपो को अत्यंत रोचक बना दिया।

एमआईईटी इनक्यूबेशन फोरम के सीईओ रेहान अहमद ने क्रिएथॉन 2025 को केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एक सशक्त आंदोलन करार दिया। उन्होंने बताया कि इसके विजेताओं को नकद पुरस्कारों के साथ-साथ उद्योग जगत के दिग्गजों, निवेशकों और मेंटर्स के समक्ष अपने विचारों को प्रस्तुत करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

एसीआईसी एमआईईटी मेरठ फाउंडेशन के प्रशांत गुप्ता ने कहा कि यह आयोजन देश की बढ़ती नवाचार भावना का प्रमाण है और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘उत्तम प्रदेश’ के संकल्प की दिशा में एक सशक्त प्रयास है।

कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश सरकार और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ है। एक्सपो का उद्देश्य शिक्षा, तकनीक, नवाचार और करियर को एक मंच पर लाकर छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और शैक्षणिक संस्थानों को एक नई दिशा प्रदान करना है।

इस आयोजन को सफल करने में हैकाथॉन हेड डॉ. मुकेश रावत, स्टार्टथॉन हेड संस्कृति शर्मा, आइडियाथॉन हेड प्रशांत गुप्ता, कोडथॉन हेड विजय शर्मा और धर्मेंद्र शर्मा, नेचर वर्कशॉप हेड विशी खत्री, 3डी प्रोटोटाइपिंग और रोबोटिक्स हेड मोहिनी प्रीतम सिंह, डिज़ाइन थिंकिंग हेड शिरीन, ड्रोन और रोबो शो हेड अभिलाषा जैन, किटू चौधरी, रजत, आशीष, कमल रावत और मीडिया हेड अजय चौधरी की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।

जहां अब तक करियर विकल्प सीमित रहे हैं, वहीं क्रिएथॉन जैसे कार्यक्रम छात्रों को उद्यमिता को एक व्यवहार्य और सशक्त विकल्प के रूप में अपनाने की प्रेरणा दे रहे हैं। यह आयोजन निश्चित रूप से अगली पीढ़ी के दूरदर्शी नवप्रवर्तकों के लिए आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की नींव रख रहा है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here