News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Monday, April 21, 2025

मेरठ मैनेजमेंट एसोसिएशन की प्रतियोगिता एमआईटी ने जीती

मेरठ। मेरठ मैनेजमेंट एसोसिएशन एवं दयाल फर्टिलाइज़र के संयुक्त प्रयास से वार्षिक वाद-विवाद प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया।  प्रतियोगिता का विषय "कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उत्थान रोजगार के अवसर अधिक उत्पन्न करेगा या समाप्त करेगा" रहा।  जिस पर प्रतिभागियों ने गहन विश्लेषण के साथ अपने विचार प्रस्तुत किए।

इस शैक्षिक आयोजन में मेरठ तथा आसपास के दस से अधिक शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने विषय की गंभीरता को समझते हुए प्रभावशाली भाषा एवं प्रस्तुति के माध्यम से अपनी बात रखी। प्रतियोगिता में मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के बी.बी.ए. विभाग की प्रथम वर्ष की छात्राएँ अद्विता शर्मा तथा अनुष्का मोहा ने शिक्षिका साक्षी आहलूवालिया के निर्देशन में प्रथम स्थान प्राप्त कर संस्थान को गौरव प्रदान किया।

इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर संस्थान के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ. के.एल.ए. खान, प्राचार्य डॉ. हिमांशु शर्मा, विभागाध्यक्ष हिमानी मिश्रा, एकेडमिक कोऑर्डिनेटर डॉ. रविंद्र सिंह सहित समस्त शिक्षकगणों ने विजयी छात्राओं को शुभकामनाएँ दी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here