‘पर्यावरण संरक्षण: वैश्विक आवश्यकता के साथ-साथ मौलिक कर्तव्य’ विषय पर विद्यार्थियों ने रखे सारगर्भित तर्क, विजेताओं को प्रदान किए गए मेडल और प्रमाण-पत्र
मेरठ, संवाददाता।
राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंकेटेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम तथा 'पर्यावरण संरक्षण: वैश्विक आवश्यकता के साथ-साथ मौलिक कर्तव्य' विषय पर डिबेट प्रतियोगिता एवं जागरूकता रैली का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापक अध्यक्ष डॉ. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. (डॉ.) कृष्णकांत दवे, एवं पर्यावरणविद् प्रो. (डॉ.) मधु चतुर्वेदी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
अपने प्रेरणादायक संबोधन में डॉ. सुधीर गिरि ने कहा, “जलवायु परिवर्तन और प्राकृतिक संसाधनों के अंधाधुंध दोहन के कारण संपूर्ण विश्व ग्लोबल वार्मिंग की चपेट में है। यदि समय रहते हम सचेत नहीं हुए, तो इसके विनाशकारी परिणाम सामने आएंगे। वृक्षारोपण केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह हमारी जिम्मेदारी और सतत् प्रयास का हिस्सा होना चाहिए।”
प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने अपने वक्तव्य में कहा, “प्रकृति संरक्षण में कोताही बरती गई तो आने वाली पीढ़ियां इसके दुष्परिणाम भुगतेंगी। सिर्फ पौधारोपण ही नहीं, अपितु उनके संरक्षण और संवर्धन की दीर्घकालिक शपथ भी आवश्यक है।”
कुलपति प्रो. (डॉ.) कृष्णकांत दवे ने प्रतिभागियों से संकल्प लेने का आह्वान किया कि वे जीवन भर पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाएं। वहीं, पर्यावरणविद् प्रो. (डॉ.) मधु चतुर्वेदी ने कहा, “आइए, हम सब मिलकर इस धरती को हरित क्रांति से आच्छादित करें।”
डिबेट प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के लगभग 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान एवं प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु विद्यार्थियों का चयन किया। विजेता इस प्रकार रहे:
-
प्रथम स्थान: अर्पित गौतम, प्रदुम भाटी (स्कूल ऑफ पैरामेडिकल)
-
द्वितीय स्थान: अंशिका पॉल, मुस्कान (स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट)
-
तृतीय स्थान: हर्ष कुमार, यश शर्मा (स्कूल ऑफ फार्मेसी)
-
प्रोत्साहन पुरस्कार: अमन अब्बास, मोहम्मद मतीन (स्कूल ऑफ नर्सिंग)
विजेताओं को क्रमशः स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। साथ ही सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए गए।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय श्रीवास्तव, कुलसचिव डॉ. पीयूष पाण्डेय, डॉ. वी.एन. झा, डॉ. एस.एन. साहू, डॉ. राजेश सिंह, डॉ. एना एरिक ब्राउन, डॉ. योगेश्वर प्रसाद शर्मा, डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. ओमप्रकाश गोसाई, डॉ. दिनेश कुमार गौतम, डॉ. अनिल जायसवाल, डॉ. तेजपाल सिंह, डॉ. रीना जोशी, डॉ. आरती गुप्ता, डॉ. अंजली भारद्वाज, कुमारी तनुश्री व्यास, डॉ. स्नेहलता गोस्वामी, डॉ. विकास कुमार पाण्डेय, श्रीमती दीक्षा जादौन, कुमारी अंजली ठाकुर सहित मेरठ परिसर से डॉ. प्रताप सिंह और मीडिया प्रभारी विश्वास राणा भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों और अधिकारियों का उत्साहपूर्ण सहभाग सराहनीय रहा, जो पर्यावरण संरक्षण के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
No comments:
Post a Comment