पिश्तिया विद्या उषा ट्रस्ट की ओर से प्रत्येक छात्र को मिली 30-30 हजार रुपये की सहायता
मेरठ, संवाददाता।
मेरठ-बागपत बाईपास क्रॉसिंग स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एमआईईटी) में सोमवार को आयोजित एक गरिमामय समारोह में 56 मेधावी एवं आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को पिश्तिया विद्या उषा ट्रस्ट द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की गई। प्रत्येक छात्र को 30-30 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेरठ-हापुड़ लोकसभा सांसद एवं प्रसिद्ध अभिनेता श्री अरुण गोविल रहे, जिन्होंने अपने कर-कमलों से छात्रवृत्ति के चेक वितरित किए।
सांसद अरुण गोविल ने इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा,
“सच्ची सफलता के लिए सकारात्मक सोच और स्पष्ट मन आवश्यक है। दूसरों को गिराकर नहीं, बल्कि अपने संस्कारों और परिश्रम के बल पर आगे बढ़ें।”
उन्होंने ‘रामायण’ पढ़ने और जीवन में उच्च मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा भी दी।
पिश्तिया विद्या उषा ट्रस्ट एवं एमआईईटी ग्रुप के चेयरमैन विष्णु शरण ने बताया कि इस ट्रस्ट की स्थापना वर्ष 2014 में की गई थी। उन्होंने कहा,
“हमने अनुभव किया कि कई ऐसे मेधावी छात्र हैं जिन्हें सरकारी छात्रवृत्ति नहीं मिल पाती, और आर्थिक तंगी के कारण उनका भविष्य अधर में लटक जाता है। ऐसे छात्रों के लिए यह ट्रस्ट पिछले 12 वर्षों से समर्पित भाव से कार्य कर रहा है।”
समारोह में एमआईईटी के निदेशक डॉ. प्रो. संजय कुमार सिंह, डीन गौरव शर्मा, एवं मीडिया प्रमुख अजय चौधरी सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।
छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के चेहरों पर आत्मविश्वास और प्रसन्नता की झलक स्पष्ट देखी गई।
No comments:
Post a Comment