325 छात्रों ने लिया भाग, कई नामचीन कंपनियों ने किया चयन
हल्द्वानी, 07 मई 2025:
इस अवसर पर देश की कई प्रतिष्ठित कंपनियों ने प्रतिभाशाली छात्रों को रोजगार के अवसर प्रदान किए। क्वेसकॉर्प ने 23 छात्रों को नियुक्त किया, जबकि एचसीएल के लिए हायरिंग कर रही कंपनी कोलेब्रा ने 18 छात्रों का चयन किया। थ्री आई इन्फोटेक द्वारा 18 छात्रों को जॉब ऑफर दिए गए। हाइक एजुकेशन ने 21 छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया, जिनका अंतिम चयन परिणाम देर शाम तक घोषित किया जाएगा। वहीं अनंता बिजनेस सर्विसेज़ ने 12 और मैंगोसरेंज ग्रुप ने 5 छात्रों को रोजगार के अवसर प्रदान किए।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर डॉ. बी.एस. बिष्ट (प्रबंध निदेशक, एम.आई.ई.टी. कुमाऊँ), डॉ. तरुण कुमार सक्सेना (निदेशक, एम.आई.ई.टी. कुमाऊँ), शैलेन्द्र कुमार (प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट समन्वयक, एम.आई.ई.टी. समूह) एवं डॉ. कमल सिंह रावत (सीईओ, एसीआईसी देवभूमि फाउंडेशन) विशिष्ट रूप से उपस्थित रहे।
कंपनियों की ओर से आए मानव संसाधन प्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से गौरव (क्वेसकॉर्प), ध्रुव (कोलेब्रा), मीनाक्षी (थ्री आई इन्फोटेक), संदीप (मैंगोसरेंज), अमन (हाइक एजुकेशन) और प्रमोद (अनंता बिजनेस सर्विसेज़) ने चयन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न किया।
संस्थान की ओर से आयुषी उपाध्याय (टीपीओ, एम.आई.ई.टी. कुमाऊँ), अनिल, टी.डी. तिवारी, हेमा नेगी, श्रद्धा सहित अन्य फैकल्टी सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के समापन पर निदेशक डॉ. तरुण कुमार सक्सेना ने सभी प्रतिभागियों, कंपनियों और आयोजन टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह ड्राइव न केवल विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर रहा, बल्कि यह उद्योग और शिक्षा जगत के सहयोग को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास भी है।
No comments:
Post a Comment