News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Wednesday, May 7, 2025

एम.आई.ई.टी. कुमाऊँ में 07 मई 2025 को सम्पन्न हुआ भव्य पूल कैंपस ड्राइव

325 छात्रों ने लिया भाग, कई नामचीन कंपनियों ने किया चयन

हल्द्वानी, 07 मई 2025:

एम.आई.ई.टी. कुमाऊँ परिसर में दिनांक 07 मई 2025 को आयोजित हुआ बहुप्रतीक्षित पूल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव अत्यंत सफल और प्रभावशाली रहा। इस मेगा ड्राइव में विभिन्न शिक्षण संस्थानों से 325 से अधिक छात्रों ने भाग लिया, जिनमें बीबीए, एमबीए, बीसीए, एमसीए, बीकॉम, बीटेक, बीफार्मा एवं डीफार्मा जैसे विविध पाठ्यक्रमों के स्नातक एवं परास्नातक विद्यार्थी सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर देश की कई प्रतिष्ठित कंपनियों ने प्रतिभाशाली छात्रों को रोजगार के अवसर प्रदान किए। क्वेसकॉर्प ने 23 छात्रों को नियुक्त किया, जबकि एचसीएल के लिए हायरिंग कर रही कंपनी कोलेब्रा ने 18 छात्रों का चयन किया। थ्री आई इन्फोटेक द्वारा 18 छात्रों को जॉब ऑफर दिए गए। हाइक एजुकेशन ने 21 छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया, जिनका अंतिम चयन परिणाम देर शाम तक घोषित किया जाएगा। वहीं अनंता बिजनेस सर्विसेज़ ने 12 और मैंगोसरेंज ग्रुप ने 5 छात्रों को रोजगार के अवसर प्रदान किए।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर डॉ. बी.एस. बिष्ट (प्रबंध निदेशक, एम.आई.ई.टी. कुमाऊँ), डॉ. तरुण कुमार सक्सेना (निदेशक, एम.आई.ई.टी. कुमाऊँ), शैलेन्द्र कुमार (प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट समन्वयक, एम.आई.ई.टी. समूह) एवं डॉ. कमल सिंह रावत (सीईओ, एसीआईसी देवभूमि फाउंडेशन) विशिष्ट रूप से उपस्थित रहे।

कंपनियों की ओर से आए मानव संसाधन प्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से गौरव (क्वेसकॉर्प), ध्रुव (कोलेब्रा), मीनाक्षी (थ्री आई इन्फोटेक), संदीप (मैंगोसरेंज), अमन (हाइक एजुकेशन) और प्रमोद (अनंता बिजनेस सर्विसेज़) ने चयन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न किया।

संस्थान की ओर से आयुषी उपाध्याय (टीपीओ, एम.आई.ई.टी. कुमाऊँ), अनिल, टी.डी. तिवारी, हेमा नेगी, श्रद्धा सहित अन्य फैकल्टी सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम के समापन पर निदेशक डॉ. तरुण कुमार सक्सेना ने सभी प्रतिभागियों, कंपनियों और आयोजन टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह ड्राइव न केवल विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर रहा, बल्कि यह उद्योग और शिक्षा जगत के सहयोग को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास भी है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here