पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवाओं को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का शूटिंग प्रशिक्षण
मेरठ। श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान, राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित परिसर में आज ‘वेंकटेश्वरा इंडोर शूटिंग एकेडमी’ का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. सुधीर गिरि, वरिष्ठ आईपीएस एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के शूटिंग खिलाड़ी अमित कुमार आनंद, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. (डॉ.) कृष्णकांत दवे, भाजयुमो के युवा अध्यक्ष शुभम चौधरी सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने फीता काटकर व मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर एकेडमी का उद्घाटन किया।
डॉ. सुधीर गिरि ने बताया कि इस अत्याधुनिक इंडोर शूटिंग रेंज की स्थापना से पश्चिमी उत्तर प्रदेश—विशेषकर मेरठ और मुरादाबाद के ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को शूटिंग जैसे महंगे खेल के लिए अब दिल्ली या अन्य महानगरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। यह एकेडमी उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु उच्चस्तरीय प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगी।
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमित कुमार आनंद ने अपने संबोधन में कहा कि शूटिंग आज भारत के युवाओं का पसंदीदा खेल बन चुका है। उन्होंने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है, जो न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाता है, बल्कि सामाजिक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान और सम्मान भी दिलाता है।
प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने भारतीय बेटियों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि मनु भाकर, रिदम सांगवान, अनु तोमर, सुरुचि फोगाट जैसी खिलाड़ियों ने वैश्विक मंच पर देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" के साथ "बेटी खिलाओ" अभियान को भी महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है।
कुलपति प्रो. (डॉ.) कृष्णकांत दवे ने कहा कि पिछले डेढ़ दशक में भारतीय निशानेबाजों ने कॉमनवेल्थ, एशियाई खेलों, वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप और ओलंपिक जैसे मंचों पर लगातार पदक जीतकर भारत को गौरवान्वित किया है।
इस अवसर पर सीईओ अजय श्रीवास्तव, कुलसचिव पीयूष पांडे, शूटिंग कोच दीपक चौधरी, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा सहित अनेक प्रशासनिक, शिक्षाविद, खेलप्रेमी, और स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
वेंकटेश्वरा शूटिंग एकेडमी से न केवल खेल के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ेगी, बल्कि भारत को आने वाले वर्षों में अंतरराष्ट्रीय स्तर के नए शूटिंग सितारे भी मिल सकेंगे।
No comments:
Post a Comment