मेरठ। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणामों में मेरठ स्थित एमआईईटी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम गौरव से ऊँचा किया। छात्रों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग ने इस सफलता को संभव बनाया।
कक्षा 12वीं में मानविकी संकाय की नेहल गौड़ ने 99% अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर का खिताब अपने नाम किया। विज्ञान संकाय में राधिका सिंह ने 98.6% और वाणिज्य संकाय में रितेश अरोड़ा ने 97% अंक प्राप्त किए। इस वर्ष कुल 117 छात्रों में से 27 ने 90% या उससे अधिक अंक अर्जित किए। वहीं, 13 छात्रों ने विभिन्न विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर अपनी शैक्षणिक प्रतिभा का परिचय दिया।
कक्षा 10वीं का परिणाम भी उल्लेखनीय रहा, जहां 218 पंजीकृत छात्रों ने 100% पास प्रतिशत के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। दक्ष चौधरी ने 98.6% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि देवांश कुमार ने 97.8% और ईशान विकल ने 97.4% अंक प्राप्त किए। इस वर्ग में 39 छात्रों ने 90% से अधिक, 109 छात्रों ने 80% से अधिक और 145 छात्रों ने 70% से अधिक अंक प्राप्त किए।
स्कूल के चेयरमैन विष्णु शरण, मैनेजर बरखा अग्रवाल, निदेशक अजय बंसल, प्रिंसिपल रूपाली सहित सभी शिक्षकों ने बधाई दी।
No comments:
Post a Comment