News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Monday, May 12, 2025

महिला स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर एमआईटी में जागरूकता कार्यशाला आयोजित


मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) में महिला स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एमआईटी वूमेन सेल और पिंकिशी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ पिंकिशी फाउंडेशन की राजरानी शर्मा, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सीमा मलिक, करुणा शर्मा, रितु कौशिक, एमआईटी वूमेन सेल की प्रमुख डॉ. हेमा नेगी तथा मेरठ उद्यमी फाउंडेशन की सीईओ डॉ. माधुरी गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यशाला के दौरान डॉ. सीमा मलिक ने छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाए रखने के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को रासायनिक साबुनों के प्रयोग से बचने और गुप्तांगों की सफाई के लिए केवल स्वच्छ पानी का उपयोग करने की सलाह दी। डॉ. मलिक ने बताया कि पानी पीएच स्तर को संतुलित बनाए रखता है, जिससे संक्रमण और सूखापन की आशंका कम होती है।

राजरानी शर्मा ने पिंकिशी फाउंडेशन द्वारा विद्यार्थियों के लिए किए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित किया कि वे अपने आसपास की महिलाओं को स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक करें तथा निर्भीक होकर इन विषयों पर चर्चा करें।

करुणा शर्मा ने छात्राओं को योग के माध्यम से मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द से राहत के उपाय बताए। उन्होंने बताया कि नियमित योग अभ्यास जीवनशैली को स्वस्थ बनाने में सहायक होता है और महिलाओं को शारीरिक एवं मानसिक रूप से सशक्त बनाता है।

एमआईटी वूमेन सेल की हेड डॉ. हेमा नेगी ने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और मासिक धर्म जैसे विषयों पर खुलकर संवाद की भावना विकसित करना है। इस अवसर पर छात्राओं को नि:शुल्क सेनेटरी पैड वितरित किए गए।

कार्यक्रम में डॉ. माधुरी गुप्ता, डॉ. हेमा नेगी, सोनल अहलावत, रितिमा,रूपल चौधरी रही । मंच संचालन प्रिया चौधरी ने किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here