कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक डॉ केएलए खान के प्रेरणादायक स्वागत भाषण के साथ हुआ। उन्होंने छात्रों को नवाचार, रचनात्मकता और निरंतर सीखने के महत्व पर बल दिया। इसके पश्चात प्राचार्य डॉ. हिमांशु शर्मा ने भी अपने विचार साझा करते हुए ऐसे आयोजनों को छात्रों में नवाचार और सहयोग भावना को प्रोत्साहित करने वाला बताया। विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज शर्मा ने छात्रों को नवीन तकनीकों के प्रति जिज्ञासु बने रहने और ज्ञान व रचनात्मकता के माध्यम से परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित किया। समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें विजेताओं को प्रमाणपत्र, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मेरठ। मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग द्वारा विश्व बौद्धिक संपदा दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय हैकाथॉन का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में नवाचार, तकनीकी दक्षता और टीम भावना को बढ़ावा देना था। विभिन्न संकायों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करते किया। हैकाथॉन को चार प्रमुख प्रतियोगिताओं में विभाजित रहा,रोबो रेस में एक रोबोटिक्स प्रतियोगिता, जिसमें प्रतिभागियों ने इंजीनियरिंग और प्रोग्रामिंग क्षमताओं का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में 125 छात्रों ने भाग लिया। ग्राफिक गुरु में रचनात्मक डिजाइन प्रतियोगिता, जिसमें 100 से अधिक छात्रों ने पोस्टर डिजाइन के माध्यम से अपनी कला प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ब्रेनवेयर में प्रश्नोत्तरी एवं पहेली आधारित प्रतियोगिता, जिसमें प्रतिभागियों की तार्किक क्षमता, सामान्य ज्ञान और मानसिक ज्ञान का परीक्षण किया गया। कोड क्रूसेड में रोमांचक कोडिंग प्रतियोगिता, जिसने कार्यक्रम में विविधता और ऊर्जा का संचार किया।
No comments:
Post a Comment