मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंकेटेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान, मेरठ में 'वन नेशन – वन इलेक्शन' विषय पर केंद्रित 'युवा सम्मेलन-2025' का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए 'एक राष्ट्र – एक चुनाव' विधेयक के बहुआयामी लाभों को रेखांकित किया।
अपने संबोधन में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि 'वन नेशन – वन इलेक्शन' लागू होने से न केवल समय और धन की बचत होगी, बल्कि मतदान प्रतिशत में वृद्धि के साथ राष्ट्रवाद की भावना भी सुदृढ़ होगी। उन्होंने बताया कि इस पहल से जाति, धर्म, संप्रदाय और क्षेत्रवाद जैसी विभाजनकारी प्रवृत्तियों में कमी आएगी और देश समरसता की ओर बढ़ेगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ वेंकेटेश्वरा विश्वविद्यालय के अब्दुल कलाम आजाद सभागार में दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसमें मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, संस्थापक अध्यक्ष सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. (डॉ.) कृष्णकांत दवे, उदयगिरि गोस्वामी, शुभम चौधरी और हिमांशु त्यागी ने भाग लिया।
युवा सम्मेलन-2025 के दौरान कुलसचिव प्रो. (डॉ.) पीयूष पांडेय, डॉ. मधु चतुर्वेदी सहित कई शिक्षाविदों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर डॉ. राजेश सिंह, डॉ. दिनेश गौतम, डॉ. सी.पी. सिंह, डॉ. एस.एन. साहू, डॉ. एल.एस. रावत, डॉ. एना एरिक ब्राउन, डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. राजवर्धन, डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. अश्विनी सक्सेना, डॉ. धीरज दुबे, डॉ. ओमप्रकाश सिंह, डॉ. अनिल कुमार जायसवाल, डॉ. स्नेहलता गोस्वामी, डॉ. नीतू पंवार, डॉ. ज्योति सिंह, डॉ. मंजरी राणा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी विश्वास राणा ने किया। समापन अवसर पर सभी ने 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के निर्माण के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।
No comments:
Post a Comment