ग्रेटर नोएडा में आयोजित तीन दिवसीय एक्सपो में देशभर के नवप्रवर्तकों ने दिखाया दमखम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत 2047’ विजन को साकार करने की दिशा में एक अहम कदम के रूप में भारत शिक्षा एक्सपो 2025 का भव्य आयोजन इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में किया गया। तीन दिवसीय इस आयोजन में देशभर से आए छात्र-छात्राओं, युवा नवप्रवर्तकों और उद्यमियों ने अपनी रचनात्मकता व तकनीकी दक्षता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
इस आयोजन में एसीआईसी देवभूमि फाउंडेशन द्वारा प्रस्तुत ‘क्रिएथॉन 2025’ ने विशेष आकर्षण का केंद्र बनकर नवाचार के क्षेत्र में एक नई ऊर्जा का संचार किया। क्रिएथॉन के अंतर्गत आयोजित आइडियाथॉन, कोडथॉन, हैकाथॉन और स्टार्टथॉन जैसी प्रतिस्पर्धात्मक गतिविधियों ने युवाओं को अपनी नवाचारी सोच और तकनीकी क्षमताओं को प्रदर्शित करने का मंच प्रदान किया।
रचनात्मकता और व्यवहारिक ज्ञान का मेल
कार्यक्रम के दौरान डिज़ाइन थिंकिंग, रोबोटिक्स, 3डी प्रोटोटाइपिंग तथा नेचर वर्कशॉप जैसे व्यावहारिक प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन किया गया, जिनमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन कार्यशालाओं ने प्रतिभागियों को समस्या-समाधान की व्यवहारिक समझ दी और उन्हें नवाचार को धरातल पर उतारने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
क्रिएथॉन बना नवाचार का सशक्त मंच
एसीआईसी देवभूमि फाउंडेशन के सीईओ डॉ. कमल कुमार रावत ने क्रिएथॉन 2025 को केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एक सशक्त नवाचार आंदोलन बताया। उन्होंने कहा कि इस मंच के माध्यम से युवाओं को न केवल नकद पुरस्कार प्रदान किए जा रहे हैं, बल्कि उन्हें उद्योग जगत के विशेषज्ञों, निवेशकों और मेंटर्स के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत करने का भी सुनहरा अवसर दिया जा रहा है।
2000 से अधिक छात्र-छात्राओं की भागीदारी
एक्सपो में देशभर से आए 2000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और उन्हें अपने विचारों को इनोवेटिव समाधान में परिवर्तित करने के लिए प्रेरित किया गया। यह आयोजन न केवल नवाचार को प्रोत्साहित करता है, बल्कि ‘विकसित भारत 2047’ की परिकल्पना को साकार करने में एक सशक्त प्रयास भी है।
No comments:
Post a Comment