साहिबाबाद। इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज, साहिबाबाद में शुक्रवार को भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह कॉलेज के सिल्वर जुबली वर्ष के अंतर्गत संपन्न हुआ, जिसमें 571 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई। मुख्य अतिथि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) लखनऊ के कुलपति प्रो. (डॉ.) जे.पी. पांडे ने विद्यार्थियों को आत्मविकास और तकनीकी नवाचार का संदेश दिया।
समारोह का शुभारंभ कुलपति प्रो. (डॉ.) जे.पी. पांडे, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बांदा के निदेशक प्रो. (डॉ.) एस.पी. शुक्ला, संस्थान के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ. अजय कुमार, आकांक्षा अग्रवाल और रजिस्ट्रार डॉ. पंकज राणा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
प्रो. (डॉ.) जे.पी. पांडे ने अपने संबोधन में छात्रों को आत्मविकास, निर्णय क्षमता और तकनीकी उन्नयन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने श्रीमद्भगवद्गीता के प्रथम श्लोक का उल्लेख करते हुए कहा कि जीवन की चुनौतियों का सामना साहस और संकल्प के साथ करना चाहिए। साथ ही, उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उदाहरण देते हुए कहा कि युवाओं को स्वयं को निरंतर अपडेट करना चाहिए, ताकि वे वर्ष 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार कर सकें।समारोह में बी.टेक की छह शाखाओं - कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, डाटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग, और इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के छात्रों को डिग्री प्रदान की गई। हर शाखा के शीर्ष तीन छात्रों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया। इस दौरान कुल छह गोल्ड, छह सिल्वर, और छह ब्रॉन्ज मेडल प्रदान किए गए।
बी.टेक 2024 बैच के 250 छात्रों ने प्रथम श्रेणी विशेष योग्यता, 270 छात्रों ने प्रथम श्रेणी और तीन छात्रों ने ऑनर्स की उपाधि प्राप्त की। कार्यक्रम में कॉलेज के प्रमुख शिक्षक और अधिकारी भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment