कार्यक्रम की मुख्य थीम माताओं के प्रति श्रद्धा और उनके जीवन में निभाई जाने वाली महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करना था। इस विशेष आयोजन में संस्थान की सभी महिला शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से मातृत्व का गौरव बढ़ाया।
कार्यक्रम में माधुरी गुप्ता, सोनल, रितिमा, रूपल, साक्षी अहलूवालिया, डॉ. सपना, आरजे तन्वी और अंशिका समेत कई शिक्षिकाओं ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। गीत-संगीत, कविताएं और प्रेरक वक्तव्यों के माध्यम से माताओं के प्रति प्रेम और आभार प्रकट किया गया।
प्रो (डॉ.) केएलए ख़ान ने कहा कि माता केवल परिवार की आधारशिला नहीं होतीं, बल्कि वह समाज की दिशा और दशा तय करने में भी अहम भूमिका निभाती हैं। निदेशक आकांक्षा अग्रवाल ने भी माताओं को समाज की सबसे बड़ी प्रेरणास्रोत बताया और शिक्षिकाओं की भागीदारी की सराहना की।
कार्यक्रम ने न सिर्फ मातृत्व को सम्मानित किया, बल्कि भावी पीढ़ी को माताओं के योगदान की गहराई से अवगत कराया। मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ने इस आयोजन के माध्यम से माताओं के प्रति अपनी कृतज्ञता और श्रद्धा को सुंदर रूप में प्रस्तुत किया।।
No comments:
Post a Comment