News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Saturday, May 10, 2025

मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में मातृ शक्ति को समर्पित मदर्स डे समारोह

मेरठ। मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) में मदर्स डे के उपलक्ष्य में एक भव्य और भावनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की आकांक्षा अग्रवाल, निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) केएलए ख़ान और प्राचार्य डॉ. हिमांशु शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर मातृत्व के महत्व और माताओं के योगदान को सम्मानित करने की भावना झलकती रही।

कार्यक्रम की मुख्य थीम माताओं के प्रति श्रद्धा और उनके जीवन में निभाई जाने वाली महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करना था। इस विशेष आयोजन में संस्थान की सभी महिला शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से मातृत्व का गौरव बढ़ाया।

कार्यक्रम में माधुरी गुप्ता, सोनल, रितिमा, रूपल, साक्षी अहलूवालिया, डॉ. सपना, आरजे तन्वी और अंशिका समेत कई शिक्षिकाओं ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। गीत-संगीत, कविताएं और प्रेरक वक्तव्यों के माध्यम से माताओं के प्रति प्रेम और आभार प्रकट किया गया।

प्रो (डॉ.) केएलए ख़ान ने कहा कि माता केवल परिवार की आधारशिला नहीं होतीं, बल्कि वह समाज की दिशा और दशा तय करने में भी अहम भूमिका निभाती हैं। निदेशक आकांक्षा अग्रवाल ने भी माताओं को समाज की सबसे बड़ी प्रेरणास्रोत बताया और शिक्षिकाओं की भागीदारी की सराहना की।

कार्यक्रम ने न सिर्फ मातृत्व को सम्मानित किया, बल्कि भावी पीढ़ी को माताओं के योगदान की गहराई से अवगत कराया। मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ने इस आयोजन के माध्यम से माताओं के प्रति अपनी कृतज्ञता और श्रद्धा को सुंदर रूप में प्रस्तुत किया।।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here