News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Thursday, May 8, 2025

महाराणा प्रताप जयंती पर होगा भव्य शौर्य पैदल मार्च, तरुण तोमर होंगे संयोजक

 महाराणा प्रताप जयंती पर होगा भव्य शौर्य पैदल मार्च, तरुण तोमर होंगे संयोजक


मेरठ। वीरता और स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर मेरठ में भव्य शौर्य पैदल मार्च का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन का नेतृत्व युवा सामाजिक कार्यकर्ता तरुण तोमर करेंगे। मार्च में सर्व समाज के लाखों लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

शौर्य पैदल मार्च के मुख्य संयोजक तरुण तोमर ने बताया कि यह यात्रा मेरठ कॉलेज के चौधरी चरण सिंह पार्क से आरंभ होगी। यात्रा कचहरी और आर.जी. कॉलेज होते हुए बच्चा पार्क स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा तक पहुंचेगी, जहां पर प्रतिमा को दूध, दही और पंचमेवा से स्नान कराकर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

तरुण तोमर ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य सर्व समाज को एकजुट कर स्वर्णिम समाज का निर्माण करना है। उन्होंने कहा, “महाराणा प्रताप सिर्फ एक जाति नहीं, पूरे राष्ट्र के प्रतीक हैं। यह यात्रा युवाओं को प्रेरणा देने और सामाजिक समरसता का संदेश देने के लिए है।”

गौरतलब है कि तरुण तोमर, पूर्व विधायक स्व. रविंद्र पुंडीर के भांजे हैं। स्व. पुंडीर ने अपने कार्यकाल में शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया था। उन्हीं के आदर्शों पर चलते हुए तरुण तोमर भी महिलाओं की सुरक्षा, युवाओं के मार्गदर्शन, और रोजगार सृजन जैसे सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं।

शौर्य यात्रा के माध्यम से तरुण तोमर युवा पीढ़ी को सही दिशा देने, समाज में एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने की दिशा में प्रयासरत हैं। उनका मानना है कि यदि सभी जातियों के लोग साथ आएं तो एक स्वर्ण युगीन समाज की रचना संभव है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here