News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Thursday, May 1, 2025

एमआईटी में 17 आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति चेक वितरित, चेहरों पर खिली मुस्कान


मेरठ, 1 मई। परतापुर बाईपास स्थित एमआईटी कॉलेज में पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में चेयरमैन विष्णु शरण ने 17 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के चेक वितरित किए।

छात्रवृत्ति पिश्तिया विद्या उषा ट्रस्ट द्वारा दी गई, जिसका उद्देश्य जरूरतमंद छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान कर उनकी शिक्षा सुगम बनाना है। इस वर्ष बीटेक के 7 और बी फार्मा के 1 छात्र को 30,000 रुपये प्रति छात्र, बीबीए के 3 छात्रों को 16,000 रुपये प्रति छात्र तथा बीसीए के 6 छात्रों को 12,500 रुपये प्रति छात्र के चेक प्रदान किए गए।

चेयरमैन विष्णु शरण ने बताया कि 2019 में यह महसूस किया गया कि कई मेधावी छात्र केवल आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो जाते हैं। ऐसे छात्रों की सहायता के उद्देश्य से पिश्तिया विद्या उषा ट्रस्ट की स्थापना की गई, जो पिछले सात वर्षों से लगातार आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान कर रहा है।

कार्यक्रम का संचालन निगारिश सैफी ने किया। इस अवसर पर वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ. केएलए खान, प्रिंसिपल डॉ. हिमांशु शर्मा, फार्मेसी प्रिंसिपल डॉ. नीरज कांत शर्मा, डीन एकेडेमिक्स डॉ. गौरव शर्मा और अजय चौधरी सहित कॉलेज के कई अधिकारी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here