कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन विष्णु शरण, डायरेक्टर अजय बंसल और प्रधानाचार्या रुपाली सहगल सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। इस अवसर पर विद्यालय के सभी श्रमिकों का तिलक कर सम्मानपूर्वक अभिनंदन किया गया।
विद्यार्थियों ने श्रमिकों की महत्ता पर आधारित विचारों की प्रस्तुति दी, जिसने सभी को गहराई से प्रभावित किया। इसके साथ ही कविता पाठ के माध्यम से श्रमिक वर्ग के संघर्ष, परिश्रम और सामाजिक योगदान को मार्मिक रूप से प्रस्तुत किया गया। विशेष रूप से विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक ने श्रमिकों के जीवन की कठिनाइयों और उनके अमूल्य योगदान को सजीव रूप में मंचित किया।
चेयरमैन विष्णु शरण ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्रमिक वर्ग समाज की बुनियाद है और उनकी मेहनत ही किसी भी राष्ट्र की प्रगति का मूल आधार होती है। डायरेक्टर अजय बंसल ने इसे केवल सांस्कृतिक कार्यक्रम न मानते हुए विद्यार्थियों के लिए एक नैतिक शिक्षण का अवसर बताया, जिसमें उन्होंने श्रम, समानता और मानवीय गरिमा के महत्व को समझा। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या रुपाली सहगल ने सभी शिक्षकों, छात्रों एवं अतिथियों के प्रति किया।
No comments:
Post a Comment