News UP 24x7

RNI No:- UP56D0024359

Breaking

Your Ads Here

Monday, June 30, 2025

अमरोहा में साइबर सुरक्षा राष्ट्रीय कार्यशाला का भव्य समापन, 26 राज्यों से आए 550 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

अमरोहा में साइबर सुरक्षा राष्ट्रीय कार्यशाला का भव्य समापन, 26 राज्यों से आए 550 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

— तेज़ी से बढ़ते साइबर अपराधों से निपटने के लिए युवाओं को मिला विशेषज्ञों से प्रशिक्षण


अमरोहा। उत्तर प्रदेश पुलिस एवं अमरोहा पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय, गजरौला में आयोजित पंद्रह दिवसीय "साइबर सुरक्षा राष्ट्रीय कार्यशाला-2025" का सोमवार को भव्य समापन हुआ। इस विशेष कार्यशाला में देशभर के 26 राज्यों से आए 550 से अधिक आईटी, लॉ, इंजीनियरिंग और प्रबंधन के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।


दो सप्ताह तक चली इस राष्ट्रीय कार्यशाला में दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, गुरुग्राम, भोपाल सहित विभिन्न शहरों से आमंत्रित देश के दो दर्जन से अधिक साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को साइबर अपराधों जैसे— बैंकिंग धोखाधड़ी, फोटोशॉप एडिटिंग फ्रॉड, हैकिंग, मालवेयर, रैनसमवेयर और डिजिटल अरेस्ट से निपटने के व्यावहारिक और तकनीकी गुर सिखाए।


कार्यशाला के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनपद अमरोहा के पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद (आईपीएस) ने प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि श्री आनंद ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा,

"आज साइबर अपराध तेजी से वैश्विक संकट का रूप ले चुका है। इससे प्रभावी ढंग से निपटने के लिए केवल पुलिस बल ही नहीं, बल्कि जागरूक नागरिकों, होनहार युवाओं और तकनीकी संस्थानों को भी संयुक्त प्रयास करने होंगे।"

उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की सराहना की और कार्यशाला को "साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में एक निर्णायक पहल" बताया।



श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी ने कहा,

"इस कार्यशाला से न केवल छात्र-छात्राएं बल्कि समाज के सभी वर्गों में साइबर जागरूकता का विस्तार होगा। यू.पी. पुलिस एवं विश्वविद्यालय का यह संयुक्त प्रयास सराहनीय है।"

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डा.) कृष्ण कान्त दवे, कार्यशाला समन्वयक पुलिस उपाधीक्षक अंजलि कटारिया, डा. मधु चतुर्वेदी, कुलसचिव प्रो. (डा.) पीयूष पांडेय, डीन अकादमिक डा. राजेश सिंह, पीआरओ डा. श्रीराम गुप्ता, साइबर एक्सपर्ट भानु शर्मा, डा. विकास पांडेय, डा. स्नेहलता गोस्वामी सहित अन्य गणमान्य अतिथि, संकाय सदस्य, तकनीकी टीम एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here