मेरठ। श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय ने वैश्विक तकनीकी सहयोग को सशक्त करते हुए विश्वविख्यात जर्मन एकेडमी ऑफ डिजिटल एजुकेशन के साथ एक ऐतिहासिक शैक्षणिक अनुबंध (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता इंजीनियरिंग और एग्रीकल्चर पाठ्यक्रमों के लिए हाइड्रोजन तकनीक, सोलर एनर्जी और 5G कनेक्टिविटी जैसी अत्याधुनिक तकनीकों पर आधारित स्टूडेंट व फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम को लेकर किया गया है।
समझौते पर विश्वविद्यालय की ओर से प्रति-कुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी और जर्मन एकेडमी के इंडिया हेड प्रो. अमित दास व रीजनल मैनेजर एन.बी. रॉय ने हस्ताक्षर किए। एमओयू साइनिंग सेरेमनी विश्वविद्यालय के डॉ. सीवी रमन सभागार में आयोजित की गई, जिसका शुभारंभ संस्थापक अध्यक्ष सुधीर गिरि, कुलपति प्रो. कृष्ण कान्त दवे, कुलसचिव पीयूष पाण्डेय सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ।
डॉ. राजीव त्यागी ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय साझेदारी से वेंक्टेश्वरा स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग को “सेंटर ऑफ एक्सीलेंस” के रूप में विकसित किया जाएगा। कुलपति प्रो. दवे ने कहा कि इस सहयोग से विद्यार्थियों को वैश्विक तकनीकी प्रशिक्षण के साथ-साथ विदेशों में रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।
प्रो. अमित दास ने वेंक्टेश्वरा समूह के साथ इस जुड़ाव को गर्व का विषय बताया और कहा कि हम भारत में नवीनतम तकनीकों के प्रचार-प्रसार के लिए प्रतिबद्ध हैं। कार्यक्रम में शिक्षाविद् और विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment