व्यापारी हित में तीन समस्याओं का हुआ समाधान
मेरठ, 24 जून।
विकास भवन स्थित सभागार में मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल की अध्यक्षता में व्यापार बंधु की बैठक आयोजित की गई। बैठक में व्यापारी वर्ग से जुड़ी कुल 21 समस्याएं प्रस्तुत की गईं, जिनमें से तीन समस्याओं का समाधान मौके पर ही कराया गया।
बैठक का संयोजन उपायुक्त (प्रशासन) राज्य कर विभाग, अरुण कुमार पांडेय द्वारा किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों से समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई। नगर निगम ने अवगत कराया कि जिमखाना मैदान व महिला उद्यान के पास स्थित नाले की सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी ने एडीएम (सिटी) और नगर निगम को निर्देश दिए कि कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए शिव चौक, छिपी टैंक के पास यूरिनल निर्माण की समस्या का स्थलीय निरीक्षण कर शीघ्र निस्तारण किया जाए। साथ ही शहर के चौराहों और सड़कों पर लगी हाईमास्ट एवं स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत व नई लाइटें लगाने के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर), एसपी ट्रैफिक, लोक निर्माण विभाग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नगर निगम, विद्युत विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, बाट माप तौल विभाग, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग, श्रम विभाग सहित पुलिस विभाग के अधिकारी एवं व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment